×

आशा पारेख ने बयां किया अपनी खुशी का राज, कहा- मैं शादी न करके खुश हूं

shalini
Published on: 18 Jun 2016 2:14 PM IST
आशा पारेख ने बयां किया अपनी खुशी का राज, कहा- मैं शादी न करके खुश हूं
X

मुंबई: बॉलीवुड में एक जमाने में सबके दिलों की धड़कन रह चुकी एक्ट्रेस आशा पारेख ने रीसेंटली एक इंटरव्यू में खुद से जुड़े कई सीक्रेट खोले। उन्होंने कहा कि "मैं शादी नहीं करके बहुत खुश हूं। मेरी मां ने मेरे लिए लड़के की तलाश की। लेकिन कोई अच्छा लड़का मिल नहीं पाया। मैं अपने इस फैसले को लेकर बहुत खुश हूं। मेरे किस्मत में शादी नहीं थी - सो नहीं हुई। आज के दौर में जब पति-पत्नी व बच्चे के तनाव को देखती हूं, तो दुख होता है।

और क्या कहना है आशा पारेख का

-आशा पारेख ने कहा कि "मुझे कभी भी जीवनसाथी की कमी महसूस नहीं हुई। मुझे जीवन में जो कुछ मिला, उसे लेकर कोई शिकायत नहीं है"।

-उन्होंने कहा कि मेरा स्वभाव कभी भी अंतर्मुखी नहीं रहा है। मैं आज भी दोस्तों से खूब बात करती हूं।

-आशा पारेख ने कहा कि आप अकेले आते हैं और अकेले जाते हैं।

-अगर आपके किस्मत में जीवन साथी नहीं लिखा हुआ है तो आपको वो नहीं मिलता है।

-बता दें कि आशा पारेख को अपने समय की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक थी।

-उन्होंने शम्मी कपूर, राजेश खन्ना, शशि कपूर व धर्मेन्द्र के साथ काम किया है।

-उनके करियर की हिट फिल्मों में ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ व ‘कटी पतंग’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

-आशा पारेख को पद्म श्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।



shalini

shalini

Next Story