×

'शब' जैसी मीनिंगफुल फिल्म करना चाहते हैं आशीष बिष्ट, ट्रेलर को लेकर बोले कि.

By
Published on: 7 July 2017 1:06 PM IST
शब जैसी मीनिंगफुल फिल्म करना चाहते हैं आशीष बिष्ट, ट्रेलर को लेकर बोले कि.
X

मुंबई: अभिनेता आशीष बिष्ट अपनी पहली फिल्म 'शब' के ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने से बेहद खुश हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह ऐसी ही 'अर्थपूर्ण' फिल्में करते रहेंगे। ओनिर निर्देशित 'शब' में रवीना टंडन, संजय सूरी और अर्पिता चटर्जी जैसे कलाकार भी हैं।

फिल्म की कहानी विभिन्न किरदारों द्वारा खुशी व प्यार की तलाश के इर्द-गिर्द घूमती है।

आशीष ने अपने बयान में कहा, "मैं बहुत सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं कि मेरे काम को नोटिस किया गया और सराहा गया। यह अद्भुत अहसास है, क्योंकि लंबे समय तक संघर्ष के बाद आखिरकार मुझे अपना बड़ा ब्रेक मिल गया और यह बहुत फायदेमंद साबित हुआ।"

उन्होंने कहा कि फिल्म में काम करने का मौका देने के लिए वह ओनिर और संजय सूरी के आभारी हैं। रवीना टंडन को उन्होंने बहुत प्रतिभाशाली अभिनेत्री बताया।

आशीष बिष्ट ने कहा कि उनके जैसे नवोदित कलाकार के लिए इन प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना सपना सच होने जैसा है।

उन्होंने कहा, "मैं कड़ी मेहनत करने और मेरी पहली फिल्म 'शब' जैसी कई अर्थपूर्ण फिल्में करने का वादा करता हूं।"

फिल्म 'शब' 14 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।



Next Story