TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

“कौशल मेले” में युवाओं को संबोधित करेंगे आशीष विद्यार्थी

विद्यार्थी ने एक छोटे से वीडियो क्लिप में इस बारे में घोषणा की जिसे बिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम) ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है। बीएसडीएम इस अवसर पर तीन दिन के कौशल मेले का आयोजन कर रहा है।

Roshni Khan
Published on: 30 Jun 2019 1:47 PM IST
“कौशल मेले” में युवाओं को संबोधित करेंगे आशीष विद्यार्थी
X
“कौशल मेले” में युवाओं को संबोधित करेंगे आशीष विद्यार्थी

पटना: बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर बिहार के युवाओं को संबोधित करने के लिए अगले हफ्ते यहां आयेंगे।

ये भी देंखे:बैटमैन की जमानत पर जमकर फायरिंग, समर्थकों ने ऐसे जताई खुशी

विद्यार्थी ने एक छोटे से वीडियो क्लिप में इस बारे में घोषणा की जिसे बिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम) ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है। बीएसडीएम इस अवसर पर तीन दिन के कौशल मेले का आयोजन कर रहा है।

बिहार सरकार द्वारा 2010 में गठित बीएसडीएम का राज्य की वृद्धि को बढ़ाने के लिए युवाओं को जरूरी कौशल के साथ सशक्त बनाना है। मिशन की प्राथमिक भूमिका युवाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्रों का एक बड़ा नेटवर्क स्थापित करना और उनको रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

ये भी देंखे:दीदी बोलीं सोशल मीडिया का इस्तेमाल मानव के भले के लिए होना चाहिए

राज्य श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने यहां पीटीआई-भाषा से कहा, “हालांकि मिशन को गति 2016 तक ही मिल पाई जब उससे पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय के मुद्दों के साथ सत्ता में लौटे थे। इनमें से पहला था “आर्थिक हल, युवाओं को बल” जिसका लक्ष्य हाई स्कूल में पढ़ाई छोड़ देने वालों को कौशल प्रदान करना है।

विद्यार्थी 13 जुलाई को कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story