×

72 Hoorain Trailer: सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से किया इनकार, बावजूद मेकर्स ने रिलीज कर दिया फिल्म का ट्रेलर

72 Hoorain Trailer: इन दिनों फिल्मों को लेकर विवाद होना आम बात हो चुकी है, वहीं अब आने वाली एक और फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो चुका है, हम जिस फिल्म की बात कर रहें हैं वह है "72 हूरें"।

Shivani Tiwari
Published on: 28 Jun 2023 3:02 PM IST (Updated on: 28 Jun 2023 3:03 PM IST)
72 Hoorain Trailer: इन दिनों फिल्मों को लेकर विवाद होना आम बात हो चुकी है, ऐसी बहुत ही कम फिल्में होती हैं, जिसका मुद्दा नहीं बनाया जाता, वरना अधिकतर ही फिल्मों को लेकर अच्छा खासा विवाद हो जाता है। जहां इन दिनों "आदिपुरुष" को लेकर बवाल मचा हुआ है, वहीं अब आने वाली एक और फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो चुका है, हम जिस फिल्म की बात कर रहें हैं वह है "72 हूरें"।

रिलीज हुआ फिल्म "72 हूरें" का ट्रेलर

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म "72 हूरें" का टीजर जबसे सामने आया है, तभी से इसे लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। आज यानी कि 28 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया। इसके बावजूद मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को आज जारी कर दिया है।

सेंसर बोर्ड ने दी थी ट्रेलर में बदलाव करने की सलाह

"72 हूरें" फिल्म के ट्रेलर को मेकर्स ने आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को आपत्तिजनक बताया और उसमें बदलाव करने को भी कहा, साथ ही सर्टिफिकेट देने से भी इनकार कर दिया। लेकिन मेकर्स ने सेंसर बोर्ड की बातों को ध्यान न देते हुए आज फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया। फिल्म का ट्रेलर भले ही मेकर्स ने रिलीज कर दिया, लेकिन बिना सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट के फिल्म सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हो पाएगी।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

"72 हूरें" फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। वहीं सामने आया फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर दे रहा है। ट्रेलर में 72 हूरें का जिक्र किया गया है, जिसका लालच मौलवी साहब मुस्लिम लड़कों को देते हैं। 72 हूरें मतलब 72 कुआरी लड़कियां। इन्हीं लड़कियों का लालच देकर मौलवी साहब मुस्लिम लड़कों को आतंक की राह पर जाने के लिए ब्रेनवाश करते हैं।

बताते चलें कि इस फिल्म को अशोक पंडित प्रोड्यूस कर रहें हैं वहीं संजय पुरन सिंह चौहान ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, जो नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। ये फिल्म 7 जुलाई को थिएटरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story