×

Ashutosh Rana हुए डीपफेक का शिकार, एक्टर का वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

Ashutosh Rana Deepfake Video: बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है। आइए आपको भी दिखाते हैं इस वीडियो में क्या है?

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 11 May 2024 6:49 PM IST
Ashutosh Rana Deepfake Video
X

Ashutosh Rana Deepfake Video (Image Credit: Social Media)

Ashutosh Rana Deepfake Video: डीपफेक का मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स इसका शिकार हो चुके हैं और अब इस लिस्ट में एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) का नाम भी शामिल हो गया है। जी हां...दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आशुतोष राणा नजर तो आ रहे हैं, लेकिन ये वीडियो एडिट किया हुआ है। आइए आपको भी दिखाते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या है?

डीपफेक का शिकार हुए एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana Deepfake Video)

दरअसल, हाल में ही कई मशहूर हस्तियों के डीपफेक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हुए थे। तकनीक की मदद से फेमस सेलिब्रिटीज के चेहरा का इस्तेमाल किया गया। कभी किसी राजनीतिक पार्टी को फेक सपोर्ट करते दिखाया गया तो कभी फेक खबरें उड़ाई गई। अब आशुतोष राणा का एक फेक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पॉलिटिकल पार्टी के सपोर्ट में कविता पढ़ रहे हैं। बाद में सच्चाई पता चली कि ये वीडियो फर्जी है। जिसे AI की मदद से एडिट करके बनाया गया है। अब अपने डीपफेक वीडियो पर एक्टर ने रिएक्ट भी किया है।

डीपफेक वीडियो पर क्या बोले आशुतोष राणा? (Ashutosh Rana Reaction On Deepfake Video)

अपने हालिया इंटरव्यू में आशुतोष राणा ने कहा- ''आजकल बहुत आसानी से फेक वीडियो और फोटोज बना दिए जाते हैं। इसके बाद केरेक्टर पर ही सवाल उठने लगते हैं, लेकिन मैं इनसे ज्यादा परेशान नहीं होता, न ही किसी को जवाबदेह हूं। मैं बस अपनी पत्नी, बच्चों, गुरू और परिवार के प्रति ही जवाब देह हूं। हां ये कतई सच है कि आजकल ये महायुद्ध की तरह है। जिससे लोगों को सतर्क तो रहना ही पड़ेगा।''


अपने इसी इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि आजकल तकनीक, ए.आई से फ्रॉड करना बहुत ही आसान हो गया है। इन सबकी लड़ाई एकदम 'माया युद्ध' है। हम तो रामायण के समय से ही लड़ते आ रहे हैं। ये भी बिल्कुल वैसा ही है जैसे लक्ष्मण और मेघनाथ के युद्ध में लक्ष्मण को रावण पुत्र के कई कई अवतार दिखते थे। ये बिल्कुल उसी तरह है जो कि सालों से चलता आ रहा है।

क्या राजनीति में कदम रखेंगे आशुतोष राणा? (Ashutosh Rana Joins Politics)

आशुतोष राणा ने कहा कि उनका चीजों से डील करने का तरीका थोड़ा अलग है। वह नेगेटिविटी में शामिल ही नहीं होते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने राजनीति जॉइन करने को लेकर भी जवाब दिया। तब उन्होंने अपने छात्र नेता होने के दिनों को भी याद किया। उन्होंने कहा वह तो एक्टर होने से पहले नेता भी थे। लोगों को इसी वजह से लगता है कि वह भी जल्द पॉलिटिक्स जॉइन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। हर कोई संसद नहीं जा सकता।





Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story