×

ऐश्वर्या ने खोली जुबान, कहा-अनिल कपूर उन्हें ऐसा कहने को कहते हैं जो वो नहीं कर पाती.....

suman
Published on: 14 March 2018 5:37 AM IST
ऐश्वर्या ने खोली जुबान, कहा-अनिल कपूर उन्हें ऐसा कहने को कहते हैं जो वो नहीं कर पाती.....
X

मुंबई: कमबैक के बाद ऐश्वर्या बच्चन के पास भी कई फिल्में है। जिसमें फन्ने खान को लेकर चर्चा हो रही है। इस फिल्म के बारेे में बात की । इस के लुक में ऐश को पहले ही लोगों ने पसंद कर लिया है।

यह पढ़ें...SHOCKING: अचानक बिगड़ी अमिताभ बच्चन की तबीयत, 2 घंटे पहले किये थे ऐसे TWEETS…

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने फिल्म के बारे में बात की। ऐश ने कहा है, 'मैं फिल्म में एक हिस्सा हूं, इसका आधार नहीं हूं। फिल्म में कई और प्रतिभाएं हैं और इसके रिलीज होने के बाद आप समझेंगे कि मैंने इस फिल्म को करने का फैसला क्यों किया। मैं अनिल कपूर के साथ तीसरी बार काम कर रही हूं। मैं उन्हें अनिल जी बुलाती हूं और वह मुझे अनिल ही बुलाने के लिए कहते हैं। फन्ने खान में ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर 18 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले यह जोड़ी 'हमारा दिल आपके पास है' में नजर आई थी। दोनों ने सुपरहिट फिल्म 'ताल' में भी साथ में काम किया है। ऐश्वर्या राय की यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होनी है। सलमान खान स्टारर 'रेस 3' भी इसी मौके पर रिलीज होनी है। ऐसे में पर ऐश और सलमान की फिल्म की भिड़ंत देखना दिलचस्प होगा।



suman

suman

Next Story