×

Atlee Net Worth: जवान के निर्देशक एटली की फीस और नेटवर्थ सुनकर घूम जाएगा सर

Atlee Net Worth In Rupees: जवान मूवी के निर्देशक और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के बीच मची कंट्रोवर्सी सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, चलिए जानते हैं नेटवर्थ

Shikha Tiwari
Published on: 18 Dec 2024 8:39 AM IST
Baby John Movie Director Atlee Net Worth
X

Atlee Net Worth In Rupees 

Baby John Director Atlee Net Worth: इस समय शाहरूख खान की 2023 में सबसे सुपरहिट फिल्म जवान (Jawan Movie) के डायरेक्टर जो इस साल वरूण धवन की फिल्म बेबी जॉन से फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इन दिनों सुर्खियों में हैं जिसके पीछे की वजह बनी हुई हैं एटली और कॉमेडियन कपिल शर्मा के बीच हुई कंट्रोवर्सी (Kapil Shrama Atlee Controversy) सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि Kapil Sharma ने Atlee के रंग को लेकर उनका मजाक उड़ाया है। जिसका जवाब कपिल शर्मा ने ट्वीटर पर देते हुए कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं। लेकिन अभी भी ये मामला सोशल मीडिया सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। चलिए जानते हैं जवान मूवी के डायरेक्टर एटली कितने अमीर हैं।

निर्देशक एटली कितने अमीर हैं (Atlee Net Worth)-

21 सितंबर 1986 को तमिलनाडु में जन्मे एटली आज साउथ ही नहीं बॉलीवुड के भी फिल्मी उद्योग के जाने-माने नाम बन चुके हैं। एटली ने बतौर डायरेक्टर अपना करियर 2013 में फिल्म राजा रानी से किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इसके बाद उन्होंने 2016 में थेरी नामक फिल्म बनाई थी और वो भी सुपरहिट रही थी। उसके बाद उन्होंने 2017 में मेर्सल और 2019 में बिगिल जैसी फिल्मे बनाई लेकिन 2023 में शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के साथ उन्होंने बॉलीवुड में जैसे ही कदम रखा ये फिल्म ना केवल उस साल की सबसे सुपरहिट फिल्म रही बल्कि पुष्पा 2 के बाद सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।


38 साल (Atlee Age) की उम्र में एटली ने अपने करियर को उस मुकाम पर पहुँचा दिया है। जहाँ पर लोग अभी भी जाने के लिए सोचते हैं। एटली एक बार फिर से Varun Dhawan के साथ Baby John Movie कर रहे हैं। जो 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए एटली कपिल शर्मा (Atlee Kapil Sharma) के शो में गए थे। जहाँ से विवाद शुरू हुआ था।

उन्होंने 2019 में चेन्नई में एक्ट्रेस कृष्णाप्रिया (Atlee Wife) संग विवाह किया। जिनसे उनका एक बेटा (Atlee Son) भी है। एटली के माता-पिता के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं प्राप्त है। एटली के यदि नेटवर्थ की बात करें तो एटली (Atlee) एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ 42 करोड़ रूपए (Atlee Net Worth In Rupees) के करीब है।


एटली एक मूवी के लिए करते इतना चार्ज (Atlee Movie Fees)-

रिपोर्ट्स कि मानें तो एटली अपने द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए 52 करोड़ रूपए (Atlee Fees) तक फीस चार्ज करते हैं। लेकिन उन्होंने शाहरूख खान की फिल्म जवान के लिए फीस घटाकर 30 करोड़ रूपए कर दी थी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story