×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Atul Parchure Wife: अतुल परचुरे की पत्नी कौन हैं और क्या करती हैं जाने इनके परिवार के बारे में

Atul Parchure Family: मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता अतुल परचुरे ने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।चलिए जानते हैं इनके परिवार के बारे में

Shikha Tiwari
Published on: 14 Oct 2024 9:19 PM IST (Updated on: 14 Oct 2024 9:22 PM IST)
Atul Parchure Wife & Family
X

Atul Parchure Wife & Daughter 

Atul Parchure Wife & Family: मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता अतुल परचुरे की 57 साल की उम्र में कैंसर की वजह से मौत हो गई है। अतुल परचुरे(Atul Parchure) ने बॉलीवुड से लेकर मराठी सिनेमा में और कपिल शर्मा शो में अपने अभिनय से दर्शकों को जमकर हंसाया है। लेकिन बहुत ही कम उम्र में इन्होनें दुनिया को अलविदा कह दिया चलिए जानते हैं अतुल परचुरे की निजी जिंदगी के बारे में कौन है अतुल परचुरे की पत्नी(Atul Parchure Wife) और परिवार के सदस्य के बारे में

अतुल परचुरे का परिवार (Atul Parchure Family)-

अतुल परचुरे की पत्नी (Atul Parchure Wife)-

अतुल परचुरे की पत्नी का नाम सोनिया परचुरे हैं। अतुल परचुरे ने एक बार अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए बताया की- सोनिया की शादी से पहले की जिंदगी एक बंगले में गुजरी और मैं दो कमरों का आदमी हूं। लेकिन शादी के बाद सोनिया बिना किसी शिकायत के वहीं रहने लगीं. उस वक्त मैंने पूरे विश्वास के साथ उनसे कहा कि 'जितनी जल्दी हो सके हम नया घर ले लेंगे।' सोनिया और मैं एक ही क्षेत्र में काम करते थे; लेकिन चूंकि दोनों एक ही क्षेत्र में नहीं रहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने नाटकों, फिल्मों, धारावाहिकों में काम करना पूरी तरह से बंद कर दिया और नए सिरे से कथक कक्षाओं से अपना करियर शुरू किया। मुझे आज भी उसके साहसिक फैसले पर गर्व है।'

डांस सिखाते समय उनके पास कई ट्रेंडिंग ऑप्शन थे। उससे ज्यादा पैसे मिलते. हालाँकि, उन्होंने शास्त्रीय नृत्य शैली कथक सिखाना जारी रखने का फैसला किया।

जब मैं चार महीने के लिए अस्पताल में था, तो मैंने एक साल के लिए काम करना बंद कर दिया। उस समय घर की देखभाल, अपना करियर और मेरे पूरी तरह ठीक होने तक पूरे परिवार को धैर्य देने का काम सोनिया ने किया।' उस स्थिति में उसने बिना डगमगाये सब कुछ किया। अतुल परचुरे ने अपनी पत्नी के साहस की तारीफ की थी।

अतुल परचुरे की बेटी (Atul Parchure Daughter)-

अतुल परचुरे की बेटी भी है जिसका नाम सखील अतुल परचुरे(Atul Parchure Daughter)हैं। ये एक फैशन स्टाइलिस्ट हैं .बचपन में इन्होनें एक फिल्म में भी काम किया था।



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story