×

Bigg Boss 18: कशिश कपूर संग पूल में रोमांटिक हुए अविनाश मिश्रा, गोदी में उठाकर किया कुछ ऐसा, वायरल हुआ वीडियो

Avinash Mishra Kashish Kapoor Video: बिग बॉस के घर की एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख दर्शक हैरान है

Shivani Tiwari
Published on: 14 Dec 2024 12:22 PM IST
Avinash Mishra Kashish Kapoor Video
X

Avinash Mishra Kashish Kapoor Video

Bigg Boss 18 Video: बिग बॉस 18 जब से शुरू हुआ है, तभी से लगातार यह कॉन्ट्रोवर्शियल शो सुर्खियों में बना हुआ है। बिग बॉस के घर में इतना धमाल मचा हुआ है कि कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त जुबानी जंग हो ही रही है, साथ ही हाथापाई तक बात भी पहुंच जा रही है। जी हां! इसी बीच बिग बॉस के घर की एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख दर्शक हैरान है, यह क्लिप अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर की है। अविनाश और कशिश पूल में रोमांटिक होते दिख रहें हैं।

अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर का वीडियो वायरल (Avinash Mishra Kashish Kapoor Video
)

बिग बॉस 18 सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, छोटी-छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती रहती है, कुछ क्लिप्स की तो दर्शकों के बीच जमकर चर्चा भी होती है, वहीं अब फिर एक नई क्लिप दर्शकों का ध्यान तेजी से खींच रही है, जी हां! यह क्लिप अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर की है। अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर पूल में दिखाई दे रहें हैं, जहां अविनाश शर्टलेस हैं, वहीं कशिश कपूर भी छोटी ड्रेस में कहर ढा रहीं हैं। अविनाश मिश्रा कशिश कपूर को पूल में ही गोद में उठा लेते हैं, ये देख ईशा सिंह भी हैरान रह जाती हैं। अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहें हैं।

अविनाश मिश्रा संग खूब फ्लर्ट करती हैं कशिश कपूर (Avinash Mishra Kashish Kapoor Romance Video)

कशिश कपूर जब बिग बॉस के घर में एंट्री करने वालीं थीं, उस दौरान उन्होंने अविनाश मिश्रा को बेहद एटीट्यूड वाला कहा था। लेकिन अब जब कशिश कपूर को घर में आए इतने हफ्ते हो चुके हैं तो कशिश कपूर अविनाश मिश्रा को अपना दिल दे बैठी हैं। जी हां! कशिश कपूर अक्सर अविनाश मिश्रा की हॉटनेस पर कमेंट बाजी करती रहती हैं, वहीं अभी हाल ही के एपिसोड में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा संग खूब फ्लर्ट भी किया था, सिर्फ कशिश कपूर ही नहीं, बल्कि अविनाश मिश्रा भी उनसे खूब फ्लर्ट करते हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story