×

Avneet Kaur Engagement: अवनीत कौर की हो गई है सगाई, जानिए कौन है लड़का फोटो हुई वायरल

Avneet Kaur Engagement News: अवनीत कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई की अंगूठी पहनी, तस्वीरें शेयर करके सबको चौंका दिया।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 28 May 2024 4:31 PM IST (Updated on: 28 May 2024 4:55 PM IST)
Avneet Kaur Engagement News
X

Avneet Kaur Engagement News 

Avneet Kaur Engagement News: अवनीत कौर (Avneet Kaur) अपनी नई इंडो-वियतनामी फ़िल्म के साथ वैश्विक मंचों पर इतिहास रच रही हैं। अवनीत कौर कान्स में फ़िल्म का पोस्टर लॉन्च करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं। इस अवसर पर अवनीत कौर ने ट्रेन और हील्स के साथ नेवी ब्लू आउटफिट पहना था. अवनीत कौर ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट से सबको हैरान कर दिया, जिससे सगाई की अफवाहों को हवा मिल गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपनी अंगूठी और एक फूल दिखाती नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं क्या हैं इस खबर के पीछे की सच्चाई

क्या हो गई अवनीत कौर की सगाई? (Is Avneet Kaur engaged?)

अवनीत कौर ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट से सबको हैरान कर दिया, जिससे सगाई की अफ़वाहे उड़ने लगी.अवनीत कौर ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पीआर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह अपनी अंगूठी और एक फूल दिखाती नजर आ रही हैं।


कुछ ही समय में, उनका पोस्ट वायरल हो गया और प्रशंसक को आश्चर्य हुआ कि क्या उन्होंने सगाई कर ली है। उनके एक प्रशंसक ने पूछा, "क्या उन्होंने सगाई कर ली है।" दूसरे यूजर ने पूछा, "भाई क्या आप सगाई कर चुके हैं???"

कौन है अवनीत कौर का बॉयफ्रेंड (Who is Avneet Kaur Boyfriend?)-

ऐसी खबरे सामने आई थी की अवनीत कौर तीन साल से राघव शर्मा को डेट कर रही हैं.अक्सर दोनो साथ नजर आते थे। लेकिन अपने रिश्ते पर कभी मुहर नहीं लगाई।अब अवनीत कौर ने राघव शर्मा से सगाई की है या किसी और से इसके बारे में अवनीत कौर ने नहीं बताया है.

लव इन वियतनाम कब रिलीज होगी (Love In Vietnam Release Date In Hindi)-

लव इन वियतनाम (Love In Vietnam Movie) का केवल अभी पोस्टर ही रिलीज किया गया है। यह फिल्म ओमंग कुमार, राहत शाह काज़मी, कैप्टन राहुल बाली और अभिषेक अंकुर द्वारा निर्मित हैं। तो वहीं इस फिल्म के सह निर्माता तारिक खान, ज़ेबा साजिद, सैमटेन हिल्स और एसोसिएट निर्माता विकास शर्मा हैं। लव इन वियतनाम कब रिलीज होगी। अभी इसके बारे में मेकर्स ने किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है। लेकिन इतन कह सकते हैं कि फिल्म 2025 तक रिलीज हो सकती है।

लव इन वियतनाम कास्ट (Love In Vietnam Cast)-

लव इन वियनाम (Love In Vietnam Movie) के जरिए अभिनेत्री अवनीत कौर ने अपने डेब्यू इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर डेब्यू करने जा रही हैं। इनके साथ फिल्म में शांतनु महेश्वरी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा लोकप्रिय वियतनाम अभिनेत्री खानगन (Kha Ngan) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। तो वहीं व लव इन वियतनाम' का निर्माण ओमंग कुमार, कैप्टन राहुल बाली, राहत शाह काज़मी और अभिषेक अंकुर ने किया है। तारिक खान, ज़ेबा साजिद और सैमटेन हिल्स, दालत ने इसका सह-निर्माण किया है। और विकास शर्मा इसके एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story