×

Jaya Bachchan Movie: जया बच्चन की नई फिल्म ऐलान, जानिए स्टार कास्ट और रिलीज डेट

Dil Ka Darwaaza Khol Na Darling Movie: जया बच्चन की नई फिल्म का ऐलान किया जा चुका है, जिसका नाम "दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग" है।

Shivani Tiwari
Published on: 14 Nov 2024 2:42 PM IST
Dil Ka Darwaaza Khol Na Darling Movie
X

Dil Ka Darwaaza Khol Na Darling Movie

Jaya Bachchan New Movie Dil Ka Darwaaza Khol Na Darling: बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन अपने रूड बिहेवियर के लिए जानी जाती हैं, जब भी वह पब्लिकली स्पॉट की जाती हैं, मीडिया के सामने कुछ ना कुछ ऐसा हरकतें कर देती हैं कि लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लग जाते हैं। जया बच्चन आखिरी बार करण जौहर की फिल्म "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" फिल्म में नजर आईं थीं, वहीं अब उनकी नई फिल्म का ऐलान किया जा चुका है, जिसका नाम "दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग" है।

दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग मूवी (Dil Ka Darwaaza Khol Na Darling Movie First Look)

जया बच्चन अब "Dil Ka Darwaaza Khol Na Darling" फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी भी मुख्य किरदारों में होंगे। इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकीं हैं, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही हैं। बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी के ऑपोजिट फिल्म में अभिनेत्री वामिका गब्बी नजर आएंगी। यानी कि दर्शकों को पर्दे पर सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। वहीं स्वानंद किरकिरे भी फिल्म में अहम भूमिका में होंगे।

कब रिलीज होगी जया बच्चन की ये फिल्म (Jaya Bachchan Movie Release Date)

जया बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म "दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग" से फर्स्ट लुक (Dil Ka Darwaaza Khol Na Darling First Look) भी सामने आ चुका है, साथ ही रिलीज डेट भी अनाउंस की जा चुकी है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहें हैं जिन्हें 'क्वीन' और 'शैतान' जैसी फिल्मों को निर्देशित करने के लिए जाना जाता है। बताते चलें कि "दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग" फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू हो चुकी है। वहीं यह फिल्म अगले साल यानी कि 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन अभी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story