×

आयुष्मान खुराना की पत्नी की हुई सर्जरी, पत्नी ने किया ऐसा पोस्ट

suman
Published on: 23 Sept 2018 2:47 PM IST
आयुष्मान खुराना की पत्नी की हुई सर्जरी, पत्नी ने किया ऐसा पोस्ट
X

मुंबई: एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ताहिरा ने हाल हाल ही में इंस्टा पर एक पोस्ट कर सबको चौंका दिया है। ताहिरा ने पोस्ट में बताया कि- 'मुझे राइट ब्रेस्ट में DCIS (डक्टल कार्किनोमा इन सिटू) हुआ है। ये तस्वीर आपको परेशान कर सकती है, मगर यही सच है। इसके अलावा, मैं सभी उम्र की महिलाओं को जागरूक करना चाहती हूं। मैं 35 साल की हूं, और मुझे मैमोग्राम से दो बार वापिस कर दिया गया था। यदि कोई लक्षण आ जाता है, तो इसे एक सुरक्षात्मक रूप में सोचें और खुद की जांच कराएं। आसान शब्दों में समझें तो शुरुआती चरण (स्टेज 0)/ कैंसर से पहले का चरण है जहां कैंसर कारक कोशिकाएं किसी एक ही जगह पर बढ़ रही होती हैं। नतीजतन मैं एंजेलिना जोली की आधी भारतीय संस्करण बन गई हूं (क्योंकि एक ही स्तन में कैंसर हुआ है) मैंने इस बार अपने डॉक्टर से कहा कि अब समय आ गया है कि कर्दाशियां को कुछ टक्कर दी जाए क्योंकि पामेला का समय बीत चुका है।”

आयुष्मान का कहना है कि ताहिरा ठीक हैं और सर्जरी के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने कहा, “हमें सदमा देने वाली खबर मिली थी।मुझे खुशी है कि उनकी सर्जरी हुई और सफल रही। वह साहसी हैं। पिछले चार दिन से मैं अस्पताल में था।' आयुष्मान खुराना ने 2011 में ताहिरा से शादी की थी। पांच साल तक दोनों एक-दूसरे को डेट क‍िया था। ताहिरा पेशे से एक राइटर हैं। उन्होंने "आई प्रोमिस" नाम से एक किताब लिखी है।

suman

suman

Next Story