×

Thama Movie: आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म का टाइटल अनाउंस, जानिए कब होगी रिलीज

Thama Movie: आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की अपकमिंग Love Story फिल्म का टाइटल Thama है|

Shivani Tiwari
Published on: 30 Oct 2024 11:27 AM IST (Updated on: 30 Oct 2024 11:39 AM IST)
Ayushmann Khurrana Rashmika Mandanna Film Thama
X

Ayushmann Khurrana Rashmika Mandanna Film Thama

Ayushmann Khurrana Rashmika Mandanna Film Thama: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें हैं कि दोनों आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म में एक साथ नजर आयेंगे, लेकिन अब तक इस फिल्म से जुड़ा कुछ ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया था, हालांकि अब जाकर मेकर्स ने इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का ऑफिशियल ऐलान करते हुए फिल्म के टाइटल के साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। तो चलिए आपको भी Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की आने वाली Love Story Film के बारे में डिटेल में बताते हैं।

आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना फिल्म टाइटल (Ayushmann Khurrana Rashmika Mandanna Film Title)

आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की अपकमिंग Love Story फिल्म का टाइटल Thama है, जिसे स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके प्रोड्यूसर दिनेश विजान अपने प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहें हैं। मैडॉक फिल्म्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के टाइटल का ऐलान किया गया, साथ ही पोस्ट में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना को भी टैग किया गया है।


Thama Movie का टाइटल टीजर जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक प्रेम कहानी की जरूरत है...लेकिन बदकिस्मती से यह एक ब्लडी वन है। Thama के लिए तैयार हो जाइए...दिवाली 2025 पर आ रही है।"

Thama Movie स्टार कास्ट (Thama Star Cast)

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना (Ayushmann Khurrana Rashmika Mandanna Movie) की अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म "Thama" में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे टैलेंटेड कलाकार हैं, यानी कि इस प्रेम कहानी में गजब का तड़का लगने वाला है। वहीं इस फिल्म का निर्देशन (Thama Film Director) आदित्य सरपोतदार करेंगे, जो 2015 में आई फिल्म क्लासमेट्स को डायरेक्ट कर चुके हैं, जबकि दिनेश विजान और अमर कौशिक फिल्म के प्रोड्यूसर (Thama Film Producer) हैं। टाइटल के साथ ही मेकर्स ने यह भी बता दिया कि आयुष्मान और रश्मिका की ये फिल्म अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों (Thama Release Date) में दस्तक देगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story