×

Thama Teaser: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी मूवी थामा का टीजर इस दिन होगा रिलीज

Thama Teaser Release Date: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा का टीजर इस दिन होगा रिलीज

Shikha Tiwari
Published on: 12 Feb 2025 10:58 AM IST
Ayushmann Khurrana Rashmika Mandanna Thama Teaser Release Date
X

Ayushmann Khurrana Rashmika Mandanna Thama Teaser Release Date (Image Credit- Social Media)

Thama Teaser Release Date: स्त्री 2 के मेकर्स द्वारा निर्मित आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी मूवी थामा जिसकी रिलीज डेट पहले ही दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा पहले ही जारी कर दी गई थी। अब जाकर फिल्म के टीजर पर अपडेट आया है। यह फिल्म (Thama Movie) दिवाली 2025 में बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। निर्माताओं ने अब टीजर को लॉक कर दिया है। और यह दर्शकों के लिए तैयार है।

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा टीजर रिलीज डेट (Ayushmann Khurrana Rashmika Mandanna Thama Teaser Release Date)-

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म्स ने सर्टिफिकेशन ने थामा के टीजर को 47 सेकंड के टीजर को U सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दे दी है। उम्मीद है कि यह टीजर सिनेमाघरों में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा के साथ रिलीज होगी। चूंकि छावा भी मैडॉक फिल्म्स की फिल्म है इसलिए छावा के साथ थामा का टीजर रिलीज करने से थामा का प्रमोशन होगा। इस रणनीति से थामा मूवी को लेकर दर्शकों के मन में उत्साह बढ़ेगा। सिनेमाघरों में इसकी शुरूआत के बाद टीजर को व्यापक दर्शकों के लिए ऑनलाइन भी रिलीज किया जाएगा। छावा मूवी 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। इसलिए थामा मूवी का टीजर भी छावा मूवी के साथ 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Thama Movie के माध्यम से आयुष्मान खुराना मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में कदम रख रहे हैं। जिसमें पहले से ही स्त्री, भेड़िया और मुंज्या शामिल हैं। थामा थामा मूवी में आयुष्मान खुराना एक पिशाच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जोकि मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की कहानी में एक नया मोड़ लाएगा। उन्होंने पहले ही कहा था कि यह फिल्म एक गेम-चेंजर होगी और एक अनोखे अनुभव का वादा किया था। आयुष्मान खुराना की दिनेश विजान के साथ बाला के बाद ये दूसरी फिल्म होगी।

आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के अलावा इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं। पहले इसका नाम वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर था। कहानी एक इतिहासकार की है जोकि पिशाच किंवदियों के रहस्यों को उजागर करने के लिए प्राचीन पांडुलिपियों का अध्ययन करता है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story