×

OMG: राजकुमार के बारे में आयुष्मान नहीं रोक पाए जज्बात, कही दिल की बात

By
Published on: 18 Aug 2017 2:49 PM IST
OMG: राजकुमार के बारे में आयुष्मान नहीं रोक पाए जज्बात, कही दिल की बात
X

मुंबई: अभिनेता आयुष्मान खुराना का अपनी फिल्म 'बरेली की बर्फी' के सह कलाकार राजकुमार राव के बारे में कहना है कि उनमें कोई बुरी आदत नहीं है। आयुष्मान ने टीवी शो 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन दो' में कहा, "राजकुमार की कोई बुरी आदत नहीं है। वह बिल्कुल 'राजा-बेटा' है।

वह एक अच्छा लड़का है। वह बहुत ही केंद्रित है, वह शराब नहीं पीता, शाकाहारी है और सबसे अच्छी तरह बात करता है। उसके साथ आपको हमेशा मजा आता है।"

अभिनेत्री कृति सैनन बीच में बोलीं, "नहीं एक सेकेंड रुकिए.. मुझे लगता है कि राजकुमार मजाक के संबंध में थोड़े कम सोशल है।"

'यार मेरा सुपरस्टार सीजन दो' में तीन अभिनेता हैं। इस शो की पहली कड़ी शनिवार को चैनल जूम पर प्रसारित होगी।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story