×

Azaad Movie Review: अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म आजाद कैसी है जाने

Azaad Movie Review In Hindi: अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म आजाद जानिए दर्शकों को कैसी लगने वाली है

Shikha Tiwari
Published on: 17 Jan 2025 7:30 AM IST (Updated on: 17 Jan 2025 7:30 AM IST)
Azaad Review
X

Azaad Movie Review In Hindi 

Azaad Review: अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में आजाद मूवी से डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का गाना पहले ही दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। तो वहीं फिल्म का ट्रेलर जबसे जारी किया गया था, उस दिन से दर्शकों को फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार था। अब जाकर यानि 17 जनवरी 2025 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शकों को कैसी लगने वाली है।

आजाद मूवी रिव्यू (Azaad Movie Review In Hindi)-

अजय देवगन ना केवल आजाद फिल्म में बतौर एक्टर ही नजर आएंगे। अपितु वो इस फिल्म के निर्माता भी हैं, फिल्म में अमन देवगन जोकि एक युवक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवक की भूमिका निभा रहे हैं। तो वहीं राशा थडानी जमीदार की भूमिका में हैं। तो वहीं अजय देवगन एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में है जो जालिम जमीदारों के जुल्म से गरीब लोगों को बचाने का कार्य करते हैं, तो वहीं अजय देवगन के पास एक घोड़ा होता है, जिसका नाम आजाद होता है।

वो घोड़ा अमन देवगन को मिल जाता है, जिसके बाद वो उस घोड़े पर काबू करने की कोशिश करता है क्योंकि वो घोड़ा कोई ऐसा-वैसा घोड़ा नहीं होता है, उसपर कंट्रोल करना आसान नहीं होता है, आजाद को अमन जब अपने काबू करने की कोशिश करता है तो उसी समय उसकी मुलाकात राशा से होती है, जो उसको चिड़ाती भी है लेकिन बाद में अमन आजाद पर काबू कर लेता है। जिसके बाद वो खुद को दुष्ट और भ्रष्ट जमीदारों के खिलाफ लड़ने के लिए विक्रम के विद्रोही कारण की ओर आकर्षित होता है। यह फिल्म भारत के स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि में वफादारी और दोस्ती के विषय पर आधारित है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघरों के तरफ रूक करना होगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story