×

B Praak ने Ranveer Allahbadia के साथ पॉडकास्ट करने से किया मना, क्या बंद हो जाएगा उनका यूट्यूब चैनल

Ranveer Allahbadia B Praak Video: बी प्राक ने रणवीर अल्लाहबादिया के शो में जाने से किया मना, समय रैना के शो में जाना महंगा पड़ गया रणवीर को

Shikha Tiwari
Published on: 11 Feb 2025 9:20 AM IST
Ranveer Allahbadia B Praak Video
X

B Praak Denies To Go Ranveer Allahbadia Show (Image Credit-Social Media)

Ranveer Allahbadia B Praak Video: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इस समय मुश्किलों में फंस चुके हैं। जिसके पीछे की वजह बनी है रणवीर अल्लाहबादिया का समय रैना के शो में जाना, जहाँ पर उन्होंने माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल हुए हैं। रणवीर अल्लाहबादिया को ना केवल नेटिजन्स ही अपितु बड़े-बड़े यूट्यूबर सिंगर यहाँ तक महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस तक ने भी Ranveer Allahbadia द्वारा किए गए कमेंट की आलोचना की है। अब जाकर मशहूर सिंगर बी प्राक ने रणवीर अल्लाहबादिया के शो में जाने से मना कर दिया है।

बी प्राक ने रणवीर अल्लाहबादिया के शो में जाने से किया मना (B Praak Cancels Ranveer Allahbadia Podcast)-

रणवीर अल्लाहबादिया को इंडियाज गॉट लैंटेंट के यूट्यूब एपिसोड के दौरान अपनी अनुचित टिप्पणियों के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ा है। गायक ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर माफी मांगी, भले ही कई लोगों ने टिप्पणियों को लिया और यूट्यूबर की आलोचना की, जो आपत्तिजनक और अपमानजनक माने गए। अब गायक बी प्राक ने रणवीर की आलोचना करते हुए इसे दयनीय बताया है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह उनके शो में आने वाले थे लेकिन अब उन्होंने जाने से मना कर दी है।

बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने हिंदी में कहा, मुझे बीयर बाइसेप्स पर एक पॉडकास्ट में आना था, और हमने उसे रद्द कर दिया। क्यों ? क्योंकि हम सभी देख रहे हैं कि उनकी सोच कितनी दयनीय है। समय रैना के शो में उन्होंने जिस तरह के शब्दों का इंस्तेमाल किया है।"

उन्होंने आगे कहा, ये हमारा भारतीय संस्कृति नहीं है। ये हमारा कल्चर ही नहीं हैं, आप अपने माता-पिता के बारे में कौन-सी कहानी बता रहे हैं, आप उनकी कौन-सी बातें कर रहे हैं, ये कॉमेडी है, ये बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है लोगो को गालियाँ देना, लोगों को गालियाँ सिखाना, ये कौन-सी पीढ़ी, मेरे को समझ ही नहीं आ रहा, यह हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है। आप अपने माता-पिता के बारे में क्या कहानी बता रहे हैं? आप उनके बारे में क्या बात कर रहे हैं? क्या यह कॉमेडी? आप लोगों को गाली दे रहे हैं, उन्हें गाली देना सीखा रहे हैं, मैं इस पीढ़ी को समझने में असफल हूँ।

तो वहीं यूट्यूब से रणवीर अल्लाहबादिया वाला एपिसोड हटा दिया गया है। इसके साथ ही जिस तरह से रणवीर अल्लाहबादिया का विरोध किया जा रहा है। उसको देखते हुए यही लग रहा है कि कुछ समय तक रणवीर अल्लाहबादिया को यूट्यूब पर हेट का सामना करना पड़ सकता है। वैसे उनका यूट्यूब चैनल बंद नहीं होगा क्योंकि उन्होंने अपने चैनल पर कोई आपत्तिजनक कंटेंट नहीं शेयर किया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Next Story