×

Baaghi 4 Heroine: टाइगर श्रॉफ संग रोमांस करेंगी ये हीरोइन, हुआ खुलासा

Baaghi 4 Lead Actress: खुलासा हो चुका है कि बागी 4 में टाइगर श्रॉफ की लीडिंग लेडी का किरदार कौन सी अदाकारा निभाएंगी, आइए फिर बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 10 Dec 2024 1:54 PM IST
Baaghi 4 Lead Actress
X

Baaghi 4 Lead Actress

Baaghi 4 Heroine: टाइगर श्रॉफ की ब्लॉकबस्टर फिल्म बागी के चौथी फ्रेंचाइजी का ऐलान हो चुका है, जी हां! कुछ समय पहले ही साजिद नाडियाडवाला ने बागी 4 मूवी की घोषणा की थी, वहीं अब फिर फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट मिल चुका है। जब से टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 की घोषणा हुई है, तभी से आए दिन फिल्म से जुड़ी कुछ ना कुछ नई अपडेट सामने आ रही है, वहीं अब यह भी खुलासा हो चुका है कि बागी 4 में टाइगर श्रॉफ की लीडिंग लेडी का किरदार कौन सी अदाकारा निभाएंगी, आइए फिर बताते हैं।

बागी 4 की लीड एक्ट्रेस (Baaghi 4 Lead Actress)

बागी 4 मूवी में टाइगर श्रॉफ ही लीड रोल में हैं, एक बार फिर वे अपने धमाकेदार एक्शन से दर्शकों को एंटरटेन करेंगे, वहीं अब यह भी पता चल चुका है कि फिल्म में टाइगर श्रॉफ संग कौन सी अदाकारा रोमांस फरमाएंगी, जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बागी 4 में टाइगर श्रॉफ संग सोनम बाजवा नजर आएंगी। बॉलीवुड की गलियारों में खबरे फैल चुकीं हैं कि सोनम बाजवा ही बागी 4 की लीड हीरोइन बनेंगी, हालांकि अब तक मेकर्स की ओर से कन्फर्मेशन नहीं मिला है।

संजय दत्त बनें हैं विलेन (Sanjay Dutt As Villain in Baaghi 4)

बागी 4 की स्टार कास्ट बेहद जबरदस्त है, जी हां! बीते दिन ही बागी 4 के विलेन को इंट्रोड्यूस किया गया था। बागी 4 में संजय दत्त विलेन का किरदार निभायेंगे। संजय दत्त का विलेन का किरदार में फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया गया है, जो बेहद खतरनाक है। संजय दत्त चेयर पर बैठे हुए हैं, उनकी गोद में एक लड़की बुरी हालत में नजर आ रही है, संजय दत्त खून से लतपथ हैं, उनका बेहद खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है।

कब रिलीज होगी फिल्म (Baaghi 4 Release Date)

बागी 4 मूवी बेहद जबरदस्त होने वाली है, मेकर्स पहले ही खुलासा कर चुके हैं बागी 4 मूवी पहले की तीनों फ्रेंचाइजी से बेहद खतरनाक होगी। बताते चलें कि इस फिल्म का निर्देशन A. Harsha द्वारा किया जा रहा है, वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। बागी 4 अगले साल 4 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story