TRENDING TAGS :
Baaghi 4 Star Cast: टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 में होंगे ये शानदार एक्टर्स, देखें नाम
Baaghi 4 Star Cast: बागी 4 का हिस्सा बनने जा रहे स्टार्स को लेकर भी जानकारी मिल चुकी है, आइए बताते हैं कि Baaghi 4 में टाइगर श्रॉफ के अलावा और कौन से स्टार्स नजर आएंगे।
Baaghi 4 Star Cast Reveal: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने कुछ दिनों पहले ही अपनी सुपरहिट फिल्म "बागी" के चौथे पार्ट का ऐलान किया था। जी हां! टाइगर श्रॉफ ने खुद बताया था कि उनकी बागी मूवी की चौथी फ्रेंचाइजी आने वाली है, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया था, जिसमें टाइगर श्रॉफ का खूंखार अंदाज देखने को मिला था। बता दें कि बागी 4 का ऐलान आज से तीन दिन पहले किया गया था, वहीं अब बागी 4 का हिस्सा बनने जा रहे स्टार्स को लेकर भी जानकारी मिल चुकी है, आइए बताते हैं कि Baaghi 4 में टाइगर श्रॉफ के अलावा और कौन से स्टार्स नजर आएंगे।
बागी 4 स्टार कास्ट (Baaghi 4 Star Cast)
टाइगर श्रॉफ की बागी 4 का ऐलान जब से किया गया है, दर्शकों की खुशी देखते बन रही है, वे सब बागी के चौथी फ्रेंचाइजी के लिए हद से ज्यादा उत्साहित हैं। बागी 4 का ऐलान तो कर दिया गया था, लेकिन अब तक ये डिटेल्स सामने नहीं आई थी कि टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 में और कौन से सितारे होंगे, लेकिन अब ये डिटेल्स सामने आ चुकी है, जी हां! कई सितारों के नाम सामने आ रहें हैं, जो टाइगर श्रॉफ की बागी 4 में धमाका करने के लिए तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म में जिम्मी शेरगिल, मेघा आकाश, जीशू सेनगुप्ता, सई केतन राव, शब्बीर अहलूवालिया, राज जुत्शी और सनी हिंदुजा जैसे कलाकार हैं। इनके अलावा भी कई और जाने माने एक्टर्स इस फिल्म का हिस्सा होंगे। बता दें कि मेकर्स द्वारा इन नामों की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया गलियारों में चर्चा होने लग गई है कि इन सितारों को बागी 4 के लिए कास्ट किया गया है।
कब रिलीज होगी बागी 4 (Baaghi 4 Release Date)
टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म बागी 4 की रिलीज डेट रिवील कर दी गई है। जी हां! बता दें कि A. Harsha के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 2 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।