×

VIDEO: बाहुबली-2 के ट्रेलर की तरह ही बेहतरीन है इस के ये 5 गाने, जरूर सुनें

suman
Published on: 29 March 2017 11:38 AM IST
VIDEO: बाहुबली-2 के ट्रेलर की तरह ही बेहतरीन है इस के ये 5 गाने, जरूर सुनें
X

मंबई: मोस्ट अवेटेड फिल्म बाहुबली-2 के 5 गाने यूट्यूब पर रिलीज कर दिए गए है। हैं। इन गानों के रिलीज के साथ ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। ओका प्रणाम, साहोर बाहुबली, हमसा नावा, कन्ना निदुरिनचरा और डंडालय्या गाना रिलीज होने के बाद यूट्यूब पर फैंस इसे खूब देख रहे हैं। आपको बता दें कि 16 मार्च को 5 भाषाओं में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे 10 करोड़ बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बाहुबली 2 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर में से एक है।

बता दें कि बाहुबली देखने के बाद जिस सवाल का जवाब दर्शक पिछले साल से ही ढूंढ रहे हैं कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इसका जवाब सिर्फ 3 लोगों को पता है और वो हैं एक्टर प्रभाष, डायरेक्टर एस. एस. राजामौली और कहानीकार। खबरों के मुताबिक फिल्म की रिलीज से पहले क्लाइमेक्स लीक ना हो पाए , इसलिए डायरेक्टर राजामौली ने ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ के 1, 2 या 3 नहीं, बल्कि कुल 4 क्लाइमेक्स शूट किए हैं। और ये तय नहीं हुआ कौन सा क्लाइमेक्स फिल्म में दिखाया जाएगा। ये फिल्म 28 अप्रैल 2017 को6 भाषाओं में रिलीज में रिलीज होगी। 2015 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में खलबली मचा दी थी।

आगे देखिए बाहुबली-2 के गाने...



suman

suman

Next Story