TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तमिलनाडु में 'बाहुबली 2' ने रचा इतिहास, कमाई हुई 100 करोड़ रुपए के पार

By
Published on: 14 May 2017 3:17 PM IST
तमिलनाडु में बाहुबली 2 ने रचा इतिहास, कमाई हुई 100 करोड़ रुपए के पार
X

चेन्नई (आईएनएस): एस.एस. राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' तमिलनाडु में आधिकारिक तौर पर 100 करोड़ रुपए के क्लब में प्रवेश कर चुकी है। इसके पहले रजनीकांत की तमिल फिल्म 'एंथीरन' यह उपलब्धि हासिल की थी।

व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने आईएएनएस से कहा, "यह फिल्म महज 16 दिनों में तमिलनाडु में आधिकारिक रूप से 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही है। रजनीकांत की 'एंथीरन' ने तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था और इसके सात साल बाद 'बाहुबली' ने यह उपलब्धि हासिल की है।"

'बाहुबली' भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने दुनियाभर में 1,400 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।

व्यापार विश्लेषक श्रीधर पिल्लै ने रविवार को ट्वीट किया, "'बाहुबली' तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने 10 दिनों में 100.55 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसकी कुल कमाई 81.50 करोड़ रुपए है।"

प्रभास और राणा दग्गुबाती ने फिल्म में पुरुष नायक की भूमिका निभाई है। यह फिल्म प्राचीन साम्राज्य के स्वामित्व को लेकर युद्धरत दो भाइयों के बीच की कहानी पर आधारित है।

इसमें अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।



\

Next Story