×

'नच बलिए' के मंच पर बाबा रामदेव ने कर दी ऐसी गुस्ताखी, मांगनी पड़ गई वहीं सोनाक्षी से माफ़ी

By
Published on: 17 May 2017 9:45 AM
नच बलिए के मंच पर बाबा रामदेव ने कर दी ऐसी गुस्ताखी, मांगनी पड़ गई वहीं सोनाक्षी से माफ़ी
X

baba ramdev sonakshi sinha

मुंबई: आजकल बाबा रामदेव योग से तो चर्चा में हैं ही, साथ ही वह कई सारे रियलिटी शोज में जाकर भी खूब लाइमलाइट में हैं। हाल में वह स्टार प्लस के डांसिंग शो 'नच बलिए' में सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर पहुंचे थे। जहां उनके साथ-साथ सभी पार्टिसिपेंट्स ने भी जमकर मस्ती की।

शो के जज टेरेंस लुईस, मोहित सूरी और सोनाक्षी सिन्हा ने भी बाबा रामदेव के साथ मंच पर ही योग किया। पर योग करने में बाबा रामदेव ने जो कर दिया, वह काफी अजीब था।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कर दिया आखिर बाबा रामदेव ने

हुआ दरअसल कुछ यूं कि जब सभी जज और बाबा रामदेव मंच पर योग कर रहे थे, तभी बाबा रामदेव ने गलती से सोनाक्षी सिन्हा को 'मीनाक्षी' कह दिया। बस फिर क्या था, वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे। जल्द ही बाबा रामदेव को खुद की गलती का एहसास हो गया और उन्होंने तुरंत सूझ-बुझ से काम लेते हुए सोनाक्षी से माफ़ी मांग ली।

इसके बावजूद हर किसी की हंसी रुक ही नहीं रही थी। पूरे टाइम बाबा रामदेव सबको हंसाते नजर आए। नच के मंच पर मौजूद हर कोई उनके रंग में रंग नजर आया। कुछ टाइम पहले उन्होंने कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शो’ में भी खूब मस्ती की थी।



Next Story