×

Baba Siddique पर हमला करने वाले Shivkumar Gautam का चौकाने वाला पोस्ट हुआ वायरल, देखें

Baba Siddique Accused Shivkumar Gautam: बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले तीसरे आरोपी शिवकुमार गौतम की इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ वायरल

Shikha Tiwari
Published on: 14 Oct 2024 12:28 PM IST (Updated on: 14 Oct 2024 12:31 PM IST)
Baba Siddique Accused Shivkumar
X

Baba Siddique 

Baba Siddique Accused Shivkumar Gautam News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी जिनके ऊपर बीते शनिवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से हमला कर दिया था। जिसके बाद उनकी लीलावती अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद दो आरोपियों को पकड़ा गया था। तो वहीं अब जाकर तीसरे आरोपी यानि शिवकुमार गौतम को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बाबा सिद्दीकी के हत्या के बाद ऐसी खबरें आई थी कि Baba Siddique को 15 दिन पहले ही धमकी दी गई थी। जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी। अब जाकर बाबा सिद्दीकी पर गोलियाँ चलाने वाले आरोपी का इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बाबा सिद्दीकी के आरोपी शिवकुमार गौतम का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल (Baba Siddique Accused Shivkumar Gautam Instagram Post)-

बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले 6 आरोपियों की पहचान की गई है। जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन आरोपियों की पहचान हरियाणा के कैथल निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) और प्रवीण लोणकर (28) है। तो वहीं तीसरे आरोपी की शिवकुमार गौतम के रूप में की गई है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद ऐसी खबरें आई थी कि बाबा सिद्दीकी को 15 दिन पहले धमकी दी गई थी। तो वहीं बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

तो वहीं अब जाकर बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले तीसरी आरोपी शिवकुमार गौतम की इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें 80 दिन पहले शिवकुमार गौतम ने लिखा था कि-यार तेरा गैंगेस्टर है जानी, देखें वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट,

बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाला शिवकुमार गौतम उत्तर प्रदेश बहराइच का है। शिवकुमार गौतम का इंस्टाग्राम ऐसे पोस्ट से भरा हुआ है। तो वहीं बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले आरोपियों की पुलिस द्वारा तालाश की जा रही है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story