TRENDING TAGS :
Baba Siddique Son Video: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बेटे जीशान की हालत देख रो देंगे आप
Baba Siddique Son Zeeshan Siddique: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद बेटे जीशान की हालात देखकर हर किसी की आँखों में आएं आँसू, देखें वायरल वीडियो
Baba Siddique Son Video: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर शनिवार को कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला कर दिया गया। जिसके बाद उनको लीलावती अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर उनकी मौत हो गई। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद ना केवल राजनीति जगत में ही अपितु बॉलीवुड में भी मातम का माहौल छाया हुआ था। Baba Siddique की मौत की खबर सुनते ही Salman Khan जोकि बाबा सिद्दीकी के करीबी दोस्त हैं। उन्होंने Bigg Boss 18 की शूटिंग बीच में बंद कर दी और लोगों के द्वारा रोकने के बावजूद भी अपने करीबी दोस्त के जनाजे में पहुँचे। तो वहीं कल बाबा सिद्दीकी की नमाज-ए-जनाजा के बाद उनको हमेशा के लिए दफन कर दिया। Baba Siddique की मौत के बाद उनके बेटे Zeeshan Siddique की हालत ऐसी हो गई कि उनको संभाल पाना मुश्किल था।
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद बेटे जीशान सिद्दीकी का हाल हुआ बुरा (Zeeshan Siddique Fainted On Baba Siddique Final Rites)-
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड समेत राजनीति जगत के लोग शामिल हुए थे। जिनकी वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर आई थी। लेकिन सबकी नजरें बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी पर ही टिकी थी। जो वर्तमान में बांद्रा इष्ट से एमएलए हैं। पिता की मौत के बाद Zeeshan Siddique की हालत ऐसी हो गई थी। कि जिसने भी उनका ये हाल देखा वो अपने आंसू नहीं रोक पाएं। बता दे कि सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी के नमाज-ए-जनाजा का वीडियो सामने आया है। जिसमें उनके बेटे जीशान सिद्दीकी खुद को संभाल तक नहीं पा रहे हैं,रो-रोकर उनकी ऐसी हालत हो गई है कि उनको बार-बार चक्कर आ रहा था। और उनके आसपास मौजूद लोग उनको संभालते हुए नजर आ रहे हैं। जिसने भी Baba Siddique के बेटे Zeeshan Siddique की ये वीडियो देखी उनका ये हाल देखकर अपना आंसू रोक पाना मुश्किल हो गया।
बाबा सिद्दीकी के साथ जीशान सिद्दीकी पर भी हमले की थी साजिश (Attackers Wants To Attack On Zeeshan Siddique)-
बता दे कि बाबा सिद्दीकी बांद्रा के निर्मलनगर स्थित अपने ऑफिस में बैठे थे। उस समय जीशान भी उनके साथ थे। पटाखा फोड़ने के बाद बाबा सिद्दीकी घर जाने वाले थे। इसके लिए वह रात करीब 9.39 बजे ऑफिस से निकले। जब पटाखे जल रहे थे तो एक कार वहाँ आई और उसमें से तीन लोग उतरे, रूमाल से अपना चेहरा ढंके तीनों ने कार से बाहर निकालते ही बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी। उन्हें 6 गोलियाँ मारी गई। उनके सीने में एक गोली लगी, जिसके बाद वो तुरंत जमीन पर गिर गए। और उनकी अस्पताल जाने के बाद ही मौत हो गई।
जब बाबा सिद्दीकी को गोली लगी तो उस समय जिशान सिद्दीकी भी पिता के साथ घर जाने वाले थे। लेकिन उनको कॉल आया किसी का और वह वापस ऑफिस चले गए। वहाँ जब वे फोन पर बात कर रहे थे तो बाहर से गोली चलने की आवाज आई। जब जीशान बाहर आए तो बाबा सिद्दीकी गोली लगने से घायल होकर जमीन पर पड़े थे। अगर Zeeshan Siddique कॉल रिसीव नहीं किया होता तो हमलावर उन्हें भी गोली मार देते।