×

Baba Siddique Wife Video: बाबा सिद्दीकी की पत्नी की ऐसी हुई हालत, ठीक से चल भी नहीं पा रहीं, देखें वीडियो

Baba Siddique Wife Video: बाबा सिद्दीकी की पत्नी शहज़ीन सिद्दीकी (Shehzeen Siddique) का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है।

Shivani Tiwari
Published on: 13 Oct 2024 11:10 AM IST
Baba Siddique Wife Video Viral
X

Baba Siddique Wife Video Viral

Baba Siddique Wife Video Viral: NCP लीडर बाबा सिद्दीकी अब इस दुनिया में नहीं रहें, 12 अक्टूबर की रात तीन हमलावरों ने गोली मारकर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी थी। इस तरह अचानक हुई बाबा सिद्दीकी के साथ इतनी बड़ी घटना सुन कर पूरे राजनेताओं और बॉलीवुड जगत में मातम छा गया है, वहीं बाबा सिद्दीकी का परिवार (Baba Siddique Family Video) तो बुरी तरह टूट गया है, इसी बीच बाबा सिद्दीकी की पत्नी शहज़ीन सिद्दीकी (Shehzeen Siddique) का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है।

बाबा सिद्दीकी की पत्नी शहज़ीन का वीडियो वायरल (Baba Siddique Wife Shehzeen Siddique Video Viral)

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Shot Dead) का राजनीति के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी डंका बजता था, बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों संग उनकी बहुत ही गहरी दोस्ती थी, सलमान खान बाबा सिद्दीकी के जिगरी यार थे, वहीं जब सलमान खान ने बाबा सिद्दीकी के साथ हुई घटना के बारे में सुना तो वे फौरन ही "बिग बॉस 18" (Salman Khan Bigg Boss 18) की शूटिंग छोड़ बाबा सिद्दीकी से मिलने पहुंचे, सिर्फ सलमान खान ही नहीं, इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहें हैं। इसी बीच उनकी पत्नी शहज़ीन सिद्दीकी का वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपका दिल दहल जाएगा।

बाबा सिद्दीकी की पत्नी शहज़ीन सिद्दीकी (Baba Siddique Family) भी काफी पॉपुलर हैं, उनका लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बाबा सिद्दीकी की पत्नी शहज़ीन पति (Baba Siddique Wife Shehzeen Siddique Video) की मौत से गहरे सदमे में हैं, उनसे ढंग से चला भी नहीं जा रहा है, कुछ लोग उनका हाथ पकड़ कर चल रहें हैं। बाबा सिद्दीकी की पत्नी ही नहीं, बल्कि बेटे और बेटी भी पिता की मौत से बुरी तरह टूट चुके हैं, उनके भी वीडियो सामने आएं हैं, जिसमें दोनों आंसू बहाते दिखाई दे रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story