×

Bebika Dhurve ने पूजा भट्ट से की थी 'मतलब' की दोस्ती, अब सच आया बाहर

Bebika Dhurve: 'बिग बॉस ओटीटी 2' में हमेशा बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट के साथ दिखने वाली बेबिका धुर्वे ने क्या पूजा से मतलब की दोस्ती की थी?

Ruchi Jha
Published on: 15 Sept 2023 1:51 PM IST
Bebika Dhurve ने पूजा भट्ट से की थी मतलब की दोस्ती, अब सच आया बाहर
X

Bebika Dhurve: 'बिग बॉस ओटीटी 2' का सफर अब खत्म हो चुका है और शो के खत्म होने के बाद हर कंटेस्टेंट अपनी-अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हो गया है। जहां हाल ही में 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और मनीषा रानी का नया गाना रिलीज हुआ है, तो वहीं बेबिका धुर्वे ने काफी लंबा हाथ मारा है। जी हां...बेबिका बहुत जल्द पूजा भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ सकती हैं, लेकिन सवाल तो यह है कि क्या इसी मतलब के लिए बेबिका ने अपनी दोस्ती 'बिग बॉस' के घर में पूजा भट्ट से अच्छी रखी थी? क्या ये फिल्म बेबिका को अपनी काबिलियत के दम पर मिल रही है या फिर ये बेबिक को पूजा भट्ट का फेवर है?

पूजा भट्ट की फिल्म में नजर आएंगी बेबिका?

दरअसल, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे ने एक साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक अपकमिंग फिल्म को कंफर्म करते हुए पोस्ट शेयर किया है। पूजा भट्ट ने पहले प्रोडक्शन हाउस में विक्रम भट्ट के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पूजा ने लिखा- ''कुछ कुक हो रहा है।'' इसके बाद पूजा ने एक पोस्ट और शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ''स्माइल जो यह कहती है...एक फिल्म अलर्ट।'' वहीं, इस पोस्ट के कुछ देर बाद बेबिका ने भी अपने इंस्टा अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें वह प्रोडक्शन हाउस में विक्रम भट्ट के साथ बैठी नजर आ रही हैं।


बेबिका ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- ''पॉजिटिव मेंटल एटीट्यूड के साथ एक मकसद को हासिल करने में लगे दो या दो से ज्यादा लोग वास्तव में एक अनबीटेबल पावर को कॉन्स्टीट्यूट करते हैं। क्या मिरैकल वाला दिन है। हस्तरेखा पढ़ने का प्रीविलेज मिला। विक्रम भटट्, महेश फिल्म्स पूजा भट्ट 1972 और सेशन के एंड में मेरी फॉच्यून रिडिंग विक्रम भट्ट सर द्वारा की गई थी। मैंने न केवल पर्ल ऑफ विजडम बल्कि रियल लाइफ का मार्ग भी अपनाया है। मेरा मानना ​​​​है कि मैं एक मास्टरमाइंड के रूप में धन्य हूं।''

बेबिका को फिल्म मिलने पर कैसा है फैंस का रिएक्शन?

बेबिका को फिल्म मिलने की खुशी फैंस में साफ देखने को मिल रही है। फैंस जमकर बेबिका के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा- ''मैं इसी का इंतजार कर रहा था। इसके बारे में और जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'' तो किसी ने लिखा- ''मैं बहुत खुश हूं। इस प्रोजेक्ट का इंतजार नहीं हो रहा है।''


वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे जो बेबिका को पूजा भट्ट का यूज करने पर ट्रोल कर रहे थे। एक यूजर ने जहां लिखा- ''हमें तो पहले ही पता था...इसलिए इतना आगे पीछे करती थी पूजा भट्ट के।'' तो वहीं किसी ने कमेंट किया- ''इसी फिल्म के लिए पूजा भट्ट के पीछे-पीछे घूमती थी बेबिका।''



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story