×

बबीता जी की इस हरकत पर फूटा फैंस का गुस्सा, करने लगे गिरफ्तारी की मांग

मुनमुन दत्ता ने लिखा है, " मेरे द्वारा इस्‍तेमाल क‍िए गए एक शब्‍द का गलत अर्थ लगाया गया है।"

Meghna
Written By Meghna / Chitra Singh
Published on: 11 May 2021 2:54 PM IST
Viral video of Munmun Dutta
X

मुनमुन दत्ता (फाइल फोटो- सोशल मीडिया) 

टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम बबीता जी (Babita ji) ऊर्फ मुनमुन दत्ता (munmun dutta) अपने लुक्स को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। मुनमुन दत्ता अपने शानदार अभिनय और बेबाक अंदाज़ के लिए अपने फैंस के बीच काफी मशहूर भी हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लग गई।

मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए अकसर फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक मेकअप वीडियो पोस्ट किया, और शायद ही वो इसे अपने जीवन में कभी भूल पाएंगी।

क्या कहा वीडियो में

सोशल मीडिया पर मुनमुन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मुनमुन को अपने मेकअप के बारे में बात करते हुए देखा गया। उस वीडियो में वह फैंस को बता रही हैं कि वो यूट्यूब पर कैसी दिखना पसंद करती हैं। वहीं वीडियो में बोलते बोलते बबीता जी की ज़ुबान फिसलती दिखी और उन्हें 'जातिसूचक शब्द' 'भंगी' का इस्तेमाल करते सुना गया। जैसे ही ये वीडियो पोस्ट हुआ, मुनमुन के फैंस उनकी आलोचना करने लगे। देखते ही देखते ये मसला आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया।

बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

ट्रेंड करने लगा #ArrestMunmunDutta

इस मामले को लेकर कई लोगों ने आवाज़ उठाई और मुनमुन दत्ता की आलोचना करने लगे। इसी बीच #ArrestMunmunDutta भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। यूज़र्स ने कहा कि मुनमुम दत्ता पर एससी एसटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हो।

मांगनी पड़ी माफी

सोशल मीडिया पर उठे इस तूफान का ऐक्ट्रेस मुनमुन को जल्द ही आभास हो गया और उन्होंने इसके लिए माफीनामा भी जारी किया। उन्होंने ट्विटर पर अंग्रेज़ी और हिंदी में एक माफीनामा जारी किया जिसमें लिखा था, "यह एक वीडियो के संदर्भ में है, ज‍िसे मैंने कल पोस्‍ट किया था, जहाँ मेरे द्वारा इस्‍तेमाल क‍िए गए एक शब्‍द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी या क‍िसी की भावनाओं को चोट पहुँचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था। मेरी भाषा के कारण, मुझे सही मायने में इस शब्‍द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी। एक बार जब मुझे इसके अर्थ से अवगत कराया गया, तो मैंने तुरंत उस भाग को न‍िकाल द‍िया है। मेरा हर जाति, पंथ व ल‍िंग से हर एक व्‍यक्ति के ल‍िए अत्‍यंत सम्‍मान है और समाज या राष्‍ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्‍वीकार करती हूँ। मैं ईमानादारी से हर एक व्‍यक्ति से माफी माँगना चाहती हूँ, जो शब्‍द के उपयोग से अनजाने में आहत हुए हैं और मुझे उसके लिए खेद है।"



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story