×

Baby 2 Movie Update : क्या अक्षय कुमार की फिल्म बेबी का बनेगा सीक्वल, जानिए अपडेट

Baby 2 Release Date: अक्षय कुमार की फिल्म बेबी का सीक्वल बनने जा रहा है, इस समय मीडिया में ये खबर तेजी से वायरल हो रही है, चलिए जानते हैं इसके पीछे का सच

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 1 Jun 2024 4:54 PM IST
Baby 2 Akshay Kumar Movie Update
X

Baby 2 Movie Update

Baby 2 Akshay Kumar Movie Update: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की लाइफ की यदि सुपरहिट फिल्मों की बात होती हैं। तो उसमें बेबी का नाम जरूर आता है। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म Baby जोकि 23 जनवरी 2015 में रिलीज हुई थी। दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने स्पेशल कॉप की भूमिका निभाई थी। देश को आतंकवादियों की धमकी मिलती है। जिससे आम आदमी अनजान अपने कामों में व्यस्त रहता है। और सरकार इसे अपने तरीके से निपटाना चाहती है। अक्षय कुमार व उनकी टीम के ऊपर ये जिम्मेदारी होती है। कि वो आतंकवादियों की इस योजना को विफल करे। जिसमें अक्षय कुमार व उनकी टीम कई मुश्किलों का सामना करते हुए सफल हो जाती है। नीजर चोपड़ा की इस फिल्म की सफलता के बाद जब उनसे बेबी के सीक्वल के बारे में पूछा गया तब जानिए उन्होंने क्या कहा

क्या अक्षय कुमार की फिल्म बेबी का सीक्वल बेबी 2 बनेगी ( Is Baby 2 Coming)

अगर कोई ऐसा व्यक्ति हो जो अपनी फिल्म निर्माण दृष्टि से जासूसी साजिश रचने में माहिर हैं, तो वो हैं निर्देशक नीरज पांडे, जब बेबी फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे से पूछा गया कि क्या वह बेबी मूवी का सीक्वल बनाकर स्पेशल फोर्स यूनिवर्स बनाने की योजना बना रहे हैं। तो उन्होंने कहा, मैं आसान रास्ता नहीं अपनाना चाहता हूँ। मैं इसे सही समय पर स्क्रिप्ट के साथ करूंगा। जो फ्रेंचाइज को आगे ले जाने के लिए तैयार हो और एक ऐसा मैकेनिज्म तैयार करे जो इसे आगे बढ़ा सके।

जिनसे ये तो क्लियर होता है कि नीरज पांडे अक्षय कुमार की फिल्म बेबी (Akshay Kumar Baby 2) का सीक्वल बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं। लेकिन वो कबतक अक्षय कुमार की फिल्म बेबी का सीक्वल यानि बेबी 2 (Baby 2 Movie Update) बनाएंगे। अभी इसपर उन्होंने किसी प्रकार का अपडेट साझा नहीं किया है।

बेबी 2 कब आएगी (Baby 2 Release Date)-

नीरज पांडे बेबी 2 पर कब से काम शुरू करेंगे। अभी तक नीरज पांडे ने इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। इसलिए अभी ये बात पाना थोड़ा मुश्किल होगा कि बेबी 2 कब रिलीज होगी।

बेबी 2 कास्ट (Baby 2 Cast)-

नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म बेबी में अक्षय कुमार, अनुपम खेर, तापसी पन्नू, राणा दुग्गुबाती, मधुरिमा तुली व अन्य मुख्य किरदार में थे। लेकिन बेबी के सीक्वल यानि बेबी 2 में यही किरदार नजर आएंगे। या इनमें बदलाव किया जाएगा, इसके बार में अभी नहीं बताया जा सकता है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story