×

Baby John Collection Day 1: वरूण धवन और एटली की फिल्म बेबी जॉन हिट या फ्लॉप जाने कलेक्शन

Baby John Box Office Collection Day 1: वरूण धवन और एटली की फिल्म जिसमें सलमान खान ने किया कैमिया जानिए पहले दिन कितना कलेक्शन कर पाई है

Shikha Tiwari
Published on: 25 Dec 2024 5:32 PM IST (Updated on: 25 Dec 2024 11:00 PM IST)
Baby Jonh Collection Day 1
X

Baby John Box Office Collection Day 1

Baby John Collection Day 1: बेबी जॉन जिसके एटली की फिल्म जोकि 2013 में रिलीज हुई थी। जिसका नाम थेरी था। उसकी हिंदी रीमेक है। ऐसा कहा जा रहा था। लेकिन वरूण धवन ने अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया कि Baby John थेरी की हिंदी रीमेक नहीं है, ये उसका ही नया वर्जन है। तो वहीं आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का पॉजीटिव व निगेटिव रिव्यू दोनों ही आया है। चलिए जानते हैं Baby John Movie क्या Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को सिनेमाघरों में टक्कर दे पाएगी। जोकि इस समय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है।

बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे वन (Baby John Box Office Collection Day 1)-

बेबी जॉन जोकि बॉलीवुड में एटली की दूसरी फिल्म है। तो वहीं कीर्थि सुरेश की पहली बॉलीवुड मूवी है। फिल्म की कहानी की बात करें तो काफी ज्यादा शानदार है। तो वहीं बेबी जॉन में वरूण धवन दो अलग-अलग किरदारों को प्ले करते हुए नजर आएं हैं। जहाँ एक पिता के किरदार में जॉन के रूप में तो वहीं डीसीपी सत्या के रूप में वरूण धवन के डॉयलाग और एक्टिंग तो काफी बेहतरीन हैं। लेकिन वरूण धवन के ऊपर डीसीपी का किरदार उतना नहीं जच रहा है। जिसके पीछे की वजह है वरूण धवन अभी युवा हैं।

तो वहीं फिल्म में जैकी श्रॉफ विलेन की भूमिका में काफी खूंखार लग रहे हैं। लेकिन कहीं ना कहीं उनके डायलॉग में कमी नजर आई है। इसके अलावा कीर्थि सुरेश ने काफी अच्छी एक्टिंग की है। इसके साथ ही फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) की एंट्री काफी ज्यादा धमाकेदार है। तो वहीं फिल्म की बात करें तो एवरेज है। जिस तरह से एटली से उम्मीद की जा रही थी जवान के बाद उस उम्मीद पर Baby John नहीं उतर पाई है।

यदि हम Baby John Movie के बॉक्स ऑफिस क्रिसमस के अवसर पर यानि छुट्टी के दिन रिलीज हुई है। जिसकी वजह से फिल्म को कहीं ना कहीं बॉक्स ऑफिस फायदा भी मिला है। लेकिन अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 की वजह से Baby John को कहीं ना कहीं बॉक्स ऑफिस पर नुकसान पहुँचाया है। यदि हम बेबी जॉन मूवी के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर अबतक 12 करोड़ रूपए (Baby John Collection Day 1) तक का कलेक्शन किया है। तो वहीं फिल्म का बजट 180 करोड़ रूपए (Baby John Budget) के करीब है। जिस तरह से बेबी जॉन कमाई कर रही है। उसे देखते हुए लग रहा है कि बजट तक की कमाई करने के लिए Baby John को मेहनत करनी होगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story