×

अब ऐसे दिखने लगे हैं सैफ अली खान के छोटे नवाबजादे तैमूर, सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल

By
Published on: 9 May 2017 10:23 AM IST
अब ऐसे दिखने लगे हैं सैफ अली खान के छोटे नवाबजादे तैमूर, सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल
X

taimur ali khan

मुंबई: बॉलीवुड के नवाब खानदान में जब से छोटे नवाब की एंट्री हुई है, तब से वह मीडिया में छाया हुआ है। हो क्यों भी न, आखिर वह पैदा ही नवाब खानदान में हुआ है। जी हां, सैफ अली खान और करीना कपूर का बेबी तैमूर अली खान एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

दरअसल तैमूर अली खान की एक बेहद क्यूट सी तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह बेबीस्ट्रोलर में बैठा हुआ है और फेस पर एक हलकी सी स्माइल है। बेबी तैमूर की यह तस्वीर जो भी देख रहा है, उसके चेहरे पर भी स्माइल आ जा रही अहि क्योंकि इसमें बेबी तैमूर काफी गोलू-मोलू और क्यूट लग रहा है।

ऐसा नहीं है कि तैमूर की वायरल होने वाली यह पहली तस्वीर है। इससे पहले भी उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी हैं। आपको बता दें कि बेबी तैमूर अली खान को अपने नाम के चलते काफी ट्रोल होना पड़ा था।

आगे की स्लाइड में देखिए बेबी तैमूर अली खान की वायरल हुई लेटेस्ट तस्वीर

आगे की स्लाइड में देखिए तैमूर अली खान की और भी वायरल तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए तैमूर अली खान की और भी वायरल तस्वीरें



Next Story