×

अमिताभ बच्चन नहीं मनाएंगे 75वां जन्मदिन, दिवाली का जश्न भी नहीं

Rishi
Published on: 8 Oct 2017 2:23 PM IST
अमिताभ बच्चन नहीं मनाएंगे 75वां जन्मदिन, दिवाली का जश्न भी नहीं
X

मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह इस साल दिवाली और अपना 75वां जन्मदिन का जश्न नहीं मनाएंगे। उनका जन्मदिन 11 अक्टूबर को है।

उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई, हालांकि उनकी बहू ऐश्वर्य राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय का मार्च में निधन हुआ था। वह काफी दिनों से बीमार थे।

ये भी देखें: OMG: संजय लीला भंसाली को लेकर करण जौहर ने दिया ऐसा बयान, जो कर रहा हैरान

अमिताभ ने शनिवार रात ट्वीट किया, "भारत ने 20-20 में ऑस्ट्रेलिया को हराया, पिंक पैंथर्स की असरदार जीत रही और ट्विटर पर 3 करोड़ प्रशंसक। सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए, इस वर्ष दिवाली का जश्न नहीं।"

'पीकू' स्टार ने ब्लॉग पर अधिक जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा, "नहीं, 75वें जन्मदिन पर किसी तरह का जश्न नहीं, इस बार शहर में न होने की संभावना।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story