×

Badass Ravi Kumar Review: हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार कैसी है, जानिए

Badass Ravi Kumar Review In Hindi: हिमेश रेशमियाँ की फिल्म बैडएस रविकुमार दर्शकों को कितनी पसंद आएगी जानिए

Shikha Tiwari
Published on: 6 Feb 2025 5:52 PM IST
Badass Ravi Kumar Review
X

Badass Ravi Kumar Review (Image Credit- Social Media)

Badass Ravi Kumar Review: हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस राजुकमार जिसके ट्रेलर, डॉयलॉग और गानें पहले ही रिलीज हो चुके हैं। जिसको दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। केवल 20 दिनों में ही बिलियन व्यूज पार कर लिए हैं। वायरल मार्केटिंग और सावधानीपूर्वक बजटिंग के मिश्रण ने सिनेमाघरों में आने से पहले ही मुनाफा कमाने में मद्द कर रही है। चलिए जानते हैं हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार (Badass Ravi Kumar Movie) दर्शकों को कितनी पसंद आने वाली है।

बैडएस रविकुमार रिव्यू ( Badass Ravi Kumar Review)-

बैडएस रविकुमार फिल्म में हिमेश रेशमिया रवि कुमार की भूमिका में हैं। तो वहीं प्रभु देवा, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, कीर्ति कुल्हारी और सनी लियोन जैसे स्टार-स्टडेट कलाकार शामिल हैं। हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार एक्शन से भरपूर फिल्म है। तो वहीं फिल्म में 80 दशक के सिनेमा की दुनिया को झकझोड़ने वाली है। हिमेश रेशमियां की फिल्म बैडएस रविकुमार में एनिमल के दृश्यों की नकल करते हुए बहुत सारा एक्शन बहुत भारी डायलॉगबाजी, हीरे की चोरी और बहुत सारे गाने तंदूरी नाइट्स के बाद, हिमेश रेशमिया आपके तंदूरी दिनों को बर्बाद करने के लिए वापस आ गए हैं। लेकिन मैं इस 3 मिनट 25 सेकंड के ट्रेलर की ईमानदारी से प्रभावित हूँ जो फिल्म की हर बात को दर्शाता है।

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार (Badass Ravi Kumar Movie) में 80 दशक में सिनेमा में जो कुछ भी मनाया गया है। उसका एक स्पूफ लगती हैं और गुंडा शैली के बहुत करीब है जो स्पष्ट कारणों से एक पंथ क्लासिक बन गई है। यदि फिल्म में हिमेश रेशमियाँ के किरदार की बात करें तो ऐसा लगता है कि हिमेश रेशमिया एक बिगड़ैल, अमीर, हकदार लड़के की तरह नजर आ रहे हैं। जिसे जो चाहे करने की छूट दी गई है, जब चाहे वो जो कर सकता है। कुल मिलाकर हिमेश रेशमियाँ की फिल्म बैडएस रविकुमार की कहानी देखकर किसी प्रकार का लॉजिक नहीं नजर आता है। फिल्म एवरेज है। लेकिन गाने काफी दमदार हैं।

Badass Ravi Kumar फिल्म का पहला रिव्यू आ ट्वीटर पर आ चुका है। जिसमें 80 के दशक की कहानी को दर्शाया गया है। तो वहीं फिल्म अच्छा रिव्यू मिला है।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story