×

Badass Ravi Kumar Twitter Review: हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार कैसी है, जाने ट्वीटर रिव्यू

Badass Ravi Kumar Twitter Review: हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार दर्शकों को कितनी पसंद आई है, जाने ट्वीटर रिव्यू

Shikha Tiwari
Published on: 7 Feb 2025 10:23 AM IST
Badass Ravi Kumar Twitter Review
X

Himesh Reshammiya Movie Badass Ravi Kumar Twitter Review (Image Credit-Social Media)

Badass Ravi Kumar Twitter Review: हिमेश रेशमिया पाँच साल बाद अपनी 10वीं बॉलीवुड फिल्म बैडएस रविकुमार के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार हिमेश रेशमिया को 2020 में हैप्पी हार्डी एंड हीर में देखा गया था। अब एक बार फिर से एक्शन-कॉमेडी फिल्म बैडएस रविकुमार से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। तो वहीं आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार (Badass Ravi Kumar Movie) दर्शकों को कितनी पसंद आई है।

बैडएस रविकुमार ट्वीटर रिव्यू (Badass Ravi Kumar Twitter Review)-

बैडएस रविकुमार (Badass Ravi Kumar Movie) में हिमेश रेशमिया ने 2014 की फिल्म द एक्सपोज में रविकुमार की भूमिका को दोहराई है। इस बार एक्शन से भरपूर संगीतमय नाटक में केंद्रीय किरदार के रूप में कहानी रवि कुमार पर केंद्रित है, जो दस दुर्जेय खलनायकों के समूह का सामना करता है, जिनमें से प्रत्येक पिछले खलनायक से अधिक विचित्र है। इनमें से एक हैं तेजतर्रार खलनायक कार्लोस पेड्रो पैंथर जिसे प्रभु देवा ने निभाया है। फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस, नाटकीय टकराव और संगीतमय अंतराल का मिश्रण है, जो सभी को एक आत्म-जागरूक,मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है। जो अपनी बेतुकी बातों को भी स्वीकार करता है।

Badass Ravi Kumar Movie में कलाकारों ने फिल्म की अतिरंजित प्रकृति को उत्साह के साथ अपनाया है। हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) रवि कुमार के रूप में रेशमिया सिर्फ रवि कुमार का किरदार नहीं निभाते, वे रवि कुमार ही हैं। उनका किरदार सीधे चेहरे के साथ पंचलाइन देने में मास्टरक्लास है, जिससे आपको आश्चर्य होता है। तो वहीं प्रभु देवा कार्लोस पेड्रो पैंचर के रूप में एक खलनायक के रूप में जिसका नाम उसके डांस मूव्स की तरह ही विस्तृत है। सनी लियोनी ने निशा के रूप में एक संक्षिप्त भूमिका में कैमियों में है। प्रत्येक अभिनेता फिल्म (Badass Ravi Kumar Movie) के आत्म-जागरूक, मेम योग्य आकर्षण में योगदान देता है।

बैडएस रविकुमार हिमेश रेशमिया की फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने ट्वीटर पर रिव्यू देना शुरू कर दिया है। फिल्म में हिमेश रेशमिया के डॉयलाग की तारीफ की है।

बैडएस रविकुमार देखने के बाद हिमेश रेशमिया की फिल्म और डॉयलाग की लोगों ने तारीफ की है।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story