×

Badass Ravikumar Collection Day 2: हिमेश रेशमिया की फिल्म दूसरे दिन हुई फुस, किया बस इतना कलेक्शन

Badass Ravikumar Collection Day 1: हिमेश रेशमिया की फिल्म बदमाश रविकुमार के कलेक्शन में दूसरे दिन आई गिरावट

Shikha Tiwari
Published on: 9 Feb 2025 9:12 AM IST (Updated on: 9 Feb 2025 9:14 AM IST)
Badass Ravikumar Collection Day 2
X

Badass Ravikumar Collection Day 2 (Image Credit- Social Media)

Badass Ravikumar Collection Day 1: हिमेश रेशमिया और प्रभुदेवा की फिल्म बैडऐस रविकुमार जिसका पहले दिन का कलेक्शन देख कर हिमेश रेशमिया काफी ज्यादा खुश हुए होंगे, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन ने निर्माताओं को निराश किया है। चलिए जानते हैं फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में

बैडऐस रविकुमार बॉक्स ऑफिस संग्रह दिन 2 (Badass Ravikumar Box Office Collection Day 2)-

हिमेश रेशमिया की फिल्म(Badass Ravikumar) की कहानी काफी साधारण है। लेकिन कुशाल बक्शी और हिमेश रेशमिया की पटकथा में ऐसे दृश्य और क्षण हैं जो दर्शकों को उनकी कीमत वसूल कर देंगे। बंटी राठौर के संवाद फिल्म के स्तंभों में से एक हैं। वन-लाइनर सिनेमाघरों में सीटियाँ और हूट का कारण बनेंगे।

कीथ गोम्स का निर्देशन कमोबेश ठीक है। इसमें बहुत सारे किरदार और सबप्लॉट हैं और वह कथा को यथासंभव सरल रखने की पूरी कोशिश करते हैं। वह शुरू में ही यह स्पष्ट कर देते हैं कि फिल्म 80 के दशक की शैली में बनाई गई है और 'तर्क वैकल्पिक है'।

बैडऐस रवि कुमार एक पूरी तरह से मनोरंजक फ़िल्म है.पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹ 2.75 करोड़ एकत्र किए। अब, सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि फिल्म ने पहले शनिवार को अपने संग्रह में गिरावट देखी और दूसरे दिन ₹ 1.99 करोड़ (Badass Ravikumar Collection Day 2) का कलेक्शन किया है.

सुबह के शो में 6.74% और दोपहर के शो में 12.01% के साथ इसकी कुल 9.38% ऑक्यूपेंसी दर थी। दूसरे दिन भी, हिमेश रेशमिया की फिल्म ने जुनैद और खुशी की हालिया रिलीज लवयापा को पीछे छोड़ दिया। हिमेश रेशमिया के करियर की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली है फिल्मों में से एक है.फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है। संडे होने की वजह से हो सकता है फिल्म का कलेक्शन बढोतरी देखने को मिले।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Next Story