Tandoori Days Song: हिमेश रेशमिया और सनी लियोन की जोड़ी ने मचाया बवाल, तंदूरी डेज गाना रिलीज

Badass Ravikumar Movie Tandoori Days Song Out: हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार का अगला गाना तंदूरी डेज हुआ रिलीज

Shikha Tiwari
Published on: 28 Jan 2025 1:39 PM IST (Updated on: 28 Jan 2025 2:33 PM IST)
Badass Ravikumar Movie Tandoori Days Song Out
X

Badass Ravikumar Movie Tandoori Days Song Out (Image Credit- Social Media)

Badass Ravikumar Movie Song Tandoori Days: हिमेश रेशमिया जोकि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर, म्यूजिक कंपोजर हैं। उन्होंने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया है। इस समय हिमेश रेशमिया की फिल्म बादशाह रविकुमार काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। फिल्म के मेकर्स फिल्म के गाने और ट्रेलर को रिलीज करते जा रहे हैं। आज हिमेश रेशमिया की Badass Ravikumar Movie से एक और गाना रिलीज किया गया है, जिसका नाम तंदूरी डेज है। चलिए जानते हैं कैसा है हिमेश रेशमिया की फिल्म बादशाह रविकुमार का गाना

बैडएस रवि कुमार का नया गाना तंदूरी डेज हुआ रिलीज (Badass Ravikumar Movie Tandoori Days Song Out)-

हिमेश रेशमिया ने कल अपनी फिल्म के अगले गाने की रिलीज की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा," जय माता दी लेट्स रॉक बैडएस रविकुमार का तंदूरी डोज कल दोपहर में रिलीज किया जाएगा। आज दोपहर में अपने वादे को पूरा करते हुए हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म Badass Ravikumar का गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने में हिमेश रेशमिया के साथ बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन नजर आई हैं। इस गाने को हिमेश ने संगीतबद्ध किया है और गाया है तो वहीं अदिति सिंह शर्मा ने इसे अपनी आवाज दी है।

हिमेश रेशमिया फिल्म बैडएस रविकुमार के बारे में (Badass Ravikumar Movie Plot)-

यह एक्सोज यूनिवर्स की दूसरी फिल्म है। हिमेश इसमें बोल्ड हीरो रवि कुमार की भूमिका में हैं, जबकि प्रभु देवा खलनायक के रूप कार्लोस पेड्रो पैंथर की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन कीथ गेम्स ने किया है। और हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने इसका निर्माण किया है। रेट्रो-प्रेरित एक्शन-म्यूजिकल थीम के साथ फिल्म में रोमांचक स्टंट, ड्रामा और एक अविस्मरणीय साउंडट्रैक है, जिसमें "तेरे प्यार में" की वापसी भी शामिल हैं।


फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है और प्रशंसक इसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर नए गाने की रिलीज से उत्सुकता बढ़ रही है। जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि यह फिल्म शानदार दृश्यों और शानदार संगीत के साथ एक्शन से भरपूर होगी। फिल्म में हिमेश ने रोमांचक एक्शन को आकर्षक संगीत के साथ मिश्रित किया है। जिसमें एक्शन और संगीतमय ड्रामा दोनों के प्रशंसकों के लिए अनूठा फिल्म अनुभव तैयार हुआ है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story