×

Bade Miyan Chote Miyan 2 फिल्म की कहानी कितनी अलग है,अमिताभ व गोविंदा की फिल्म से

Bade Miyan Chote Miyan 2 Story: अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की कहानी कितनी अलग है अमिताभ बच्चन व गोविंदा की फिल्म से.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 23 March 2024 9:08 AM GMT
Bade Miyan Chote Miyan 2
X

Bade Miyan Chote Miyan Movie 

Bade Miyan Chote Miyan Story: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan 2 Movie) इस समय काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ काफी एक्साइटेड है और हर दिन फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। कल अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ ने IPL 2024 सेरेमनी में अपने पर्फारमेंश से जमकर दर्शको का दिल जीत रही है। फिल्म के गाने सामने के आने के बाद दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साह बढ़ गया है। तो वहीं फिल्म के मेकर्स ने बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का ट्रेलर 26 मार्च 2024 (Bade Miyan Chote Miyan Trailer) को रिलीज होगा। आज हम बात करने जा रहे है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की कहानी (Bade Miyan Chote Miyan Story) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) व गोविंदा (Govinda) की फिल्म बड़े मियां से कितनी अलग है।

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की कहानी (Bade Miyan Chote Miyan 2 Story)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan 2) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। खबरों कि माने तो बड़े मियां छोटे मियां अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ के करियर की इस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक हो सकती है। चलिए फिल्म की कहानी के बारे में कुछ चर्चा करते है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2 (Bade Miyan Chote Miyan 2) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) व गोविंदा (Govinda) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan Movie) से कितनी अलग है।

अमिताभ व गोविंदा के बड़े मियां छोटे मियां से कितनी अलग अक्षय की फिल्म-

इससे पहले भी बड़े मियां छोटे मियां बन चुकी है और इस फिल्म को दर्शको ने काफी ज्यादा पसंद किया था। लेकिन उस फिल्म में प्यारे व मोहन की कहानी थी। जिसमें अमिताभ बच्चन व गोविंदा ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वो गोविंदा (Govinda) का डबल रोल देखने को मिला था। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन भी देखने को मिला था।

लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2 (Bade Miyan Chote Miyan 2 Story) की कहानी पुराने बड़े मियां छोटे मियां से काफी अलग है। बड़े मियां छोटे मिया पार्ट 2 में दर्शको को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा क्योकि ये वर्तमान समय की फिल्म है। फिल्म में अक्षय कुमार बड़े मियां (Bade Miyan Chote Miyan Movie ) का किरदार अदा करेंगे तो वहीं टाइगर श्रॉफ छोटे मियां का किरदार करते हुए नजर आएंगे। तो वहीं फिल्म के विलेन पृथ्वीसुकुमार से देश के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे। जो कि भारत को नष्ट करना चाहते है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ ही साथ फिल्म की दोनो एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी हथियारों से दुश्मन का सामना करते हुए नजर आएंगी। कुल मिलाकर ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। जबकि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) व गोविंदा की बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) में एक्शन से ज्यादा कॉमेडी देखने को मिली थी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story