×

छोटे परदे की दुनिया में हुआ ‘बढ़ो बहु’ का आगमन, धूमधाम से किया गया लॉन्च

By
Published on: 31 Aug 2016 11:01 AM IST
छोटे परदे की दुनिया में हुआ ‘बढ़ो बहु’ का आगमन, धूमधाम से किया गया लॉन्च
X

मुंबई: लो भई टीवी की दुनिया में एक और बहु का हो गया है आगमन। हम किसी और की नहीं बल्कि "बढ़ो बहु" की बात कर रहे हैं। जी हां, लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार ये सीरियल का लॉन्च हो गया है। तमाम रियलिटी शोज़ जीतने के बाद मच हाइप्ड प्रिंस नरूला को लॉन्च पैड मिल गया। ये शख्स अब एक नई पारी खेलने को तैयार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 9 के विजेता और अपने चार्मिंग लुक से लड़कियों का दिल जीतने वाले प्रिंस नरूला की, जो इस शो के लीड एक्टर हैं और इस शो से वह अपना टीवी डेब्यू कर रहे हैं। तो वही प्रिंस के अपोजिट में नज़र आएंगी थिएटर आर्टिस्ट रयथाशा राठौर, जो एक अनोखी बहु बनकर सबका दिल जीतने की कोशिश करेंगी।

आगे की स्लाइड में देखिए सीरियल से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें

वैसे इस सीरियल का प्रोमो देख हमें आयुष्मान खुराना की फ़िल्म "दम लगा के हईशा" की याद आ गई और इस सीरियल की स्टारकास्ट भी इस सवाल को डिप्लोमैसी के साथ टालती नज़र आई। इस सीरियल में एक मोटी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जिसकी कहीं शादी नहीं होती है और वह उदास रहती है। लेकिन उसकी किस्मत जब साथ देती है, तो उसे गांव का सबसे अच्छा लड़का मिल जाता है। वैसे इस सीरियल में पंकज धीर साहब भी दमदार रोल में नज़र आएंगे। लेकिन उनसे ज्यादा ये दो नए लीड सीरियल के लिए काफी एक्साइटेड दिखे। और हों भी क्यों ना भाई आखिर सीरियल का कांसेप्ट ही कुछ ऐसा है। जो डेली सास बहु ड्रामा से हट कर एक अलग ही एंटरटेनमेंट का डोज़ देता नज़र आएगा। वैसे तो प्रिंस अक्सर ही रियलिटी शो के प्रिंस साबित हुए हैं पर क्या इस बार भी वो सबका दिल जीतने में कामयाब होंगे। वेल ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

टीवी पत्रकार - प्रशांत प्रखर

badho bahu prince narula



Next Story