×

क्या आपको भी कहना पड़ता है मोहल्ले की लड़कियों को बहन, तो जरूर देखें 'बहन होगी तेरी' का ट्रेलर

By
Published on: 2 May 2017 9:18 AM IST
क्या आपको भी कहना पड़ता है मोहल्ले की लड़कियों को बहन, तो जरूर देखें बहन होगी तेरी का ट्रेलर
X

मुंबई: दुनिया में ऐसा कौन सा लड़का होगा जो किसी भी लड़की को देखकर ये कहेगा कि 'काश ये मेरी बहन होती' फिर वह चाहे उसके मोहल्ले की ही क्यों नहीं हो? लड़के कभी भी किसी लड़की को पहली नजर में बहन के नजरिये से नहीं देखते हैं।

कुछ ऐसी ही प्रॉब्लम है 'फिल्म बहन होगी तेरी' के एक्टर राजकुमार राव यानी की गट्टू की जो कि अपनी बचपन की दोस्त से प्यार करता है। लेकिन मोहल्ले की होने की वजह से उसे पाने में क्या-क्या प्रॉब्लम्स आती है, यही सब फिल्म 'बहन होगी तेरी' में दिखाया गया है।

फिल्म 'बहन होगी तेरी' में श्रुति हसन और राजकुमार राव मोहल्ले वाला रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म में इन दोनों के अलावा गौतम गुलाटी भी नजर आएंगे। इसका ट्रेलर इतना ज्यादा मजेदार है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। कुछ टाइम पहले इसके एक पोस्टर और गाने ने काफी धमाल मचाया हुआ था।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'बहन होगी तेरी' का मजेदार रेलर

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'बहन होगी तेरी' का गाना



Next Story