×

VIDEO: ‘बाहुबली: द कॉन्क्लूजन’ के इस गाने ने जीता था फैंस का दिल, अब हुआ है रिलीज

By
Published on: 30 May 2017 2:20 PM IST
VIDEO: ‘बाहुबली: द कॉन्क्लूजन’ के इस गाने ने जीता था फैंस का दिल, अब हुआ है रिलीज
X

मुंबई: 2015 में आई जिस ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार लोग इतनी बेसब्री से कर रहे थे, उसने रिलीज के पहले दिन ही 121 करोड़ की कमाई कर फ़िल्मी दुनिया में एक नया मुकाम हासिल कर लिया। जी हां, एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बाहुबली: द कॉन्क्लूजन’ ने धमाकेदार ओपनिंग तो की ही, साथ ही में कई हिट फिल्मों को कमाई के मामले में पटकनी भी दे दी।

लोगों को इसकी दमदार कास्ट ने एक बार फिर सीटियां और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। फिल्म ‘बाहुबली: द कॉन्क्लूजन’ में प्रभास, तमन्ना भाटिया, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी जैसे स्टार कास्ट ने लोगों पर छाप छोड़ दी। वहीं फिल्म में एक गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था, जो कि अब रिलीज कर दिया गया है। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने इस फिल्म के गाने 'कान्हा सो जा ज़रा' को रिलीज कर दिया है। इसे गाया है मधुश्री ने, जबकि इसके बोल मुंतशिर ने लिखे हैं। यह गाना प्रभास और अनुष्का शेट्टी पर फिल्माया गया है।

यह फिल्म वर्ल़्डवाइड भी ये फिल्म 1633 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

आगे की स्लाइड में देखिए ‘बाहुबली: द कॉन्क्लूजन’ का बेहतरीन गाना 'कान्हा सो जा जरा'



Next Story