फिल्म की तरह ही हिट है 'बाहुबली द गेम', 10 लाख से ज्यादा बार हो चुका है डाउनलोड

By
Published on: 11 May 2017 3:05 AM GMT
फिल्म की तरह ही हिट है बाहुबली द गेम, 10 लाख से ज्यादा बार हो चुका है डाउनलोड
X

नई दिल्ली, (आईएएनएस)| बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम लहराने वाली एस.एस. राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली' से प्रेरित 'बाहुबली द गेम' को 28 मई को फिल्म के दूसरे भाग 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' के रिलीज होने के बाद से 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। कई खिलाड़ियों वाले इस रणनीतिक गेम को बेंगलुरु स्थित मूनफ्रॉग लैब ने फिल्म 'बाहुबली' की ग्राफिक कंपनी आर्का मीडिया वर्क्‍स और ग्राफिक इंडिया की सहायता से तैयार किया है।

यह गेम सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम बन गया है और भारत में 10वां सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप है।

गेम अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में मात्र 24 एमबी के छोटे साइज में ही उपलब्ध है या फिर यह प्लेयर के फोन के ऊपर निर्भर करता है।

फिल्म 'बाहुबली' में काम करने वाले और 'फार्मविले' गेम के निर्माता मार्क स्केग्स और आदित्य चारी ने भी इस गेम के निर्माण में योगदान दिया है।

Next Story