×

एकता कपूर चाहती हैं दैवीय शक्तियां, जानिए क्यों उन्होंने ऐसा कह दिया?

shalini
Published on: 19 July 2016 2:46 PM IST
एकता कपूर चाहती हैं दैवीय शक्तियां, जानिए क्यों उन्होंने ऐसा कह दिया?
X

मुंबई: बॉलीवुड के जंम्पिंग जैक की बेटी और टेलीवुड सीरियल व फिल्म मेकर एकता कपूर खुद के पास दैवीय शक्तियां चाहती हैं। उनका कहना है कि अगर उनके पास दैवीय ताकत होती तो वह पायरेसी पर रोक लगाने की कोशिश करती। उनकी पिछली दो फिल्में ‘उड़ता पंजाब' और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती' ऑनलाइन लीक हो गई थीं।

जी हां, आपको बता दें कि एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘उड़ता पंजाब' अपनी रिलीज की तारीख से दो दिन पहले ऑलनाइन लीक हो गई थी। वहीं विवेक ओबराय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती' मूवी हाल्स में लगने से तीन हफ्ते पहले लीक हो गई।

सभी जानते हैं कि एकता कपूर दैवीय शक्तियों में काफी यकीन करती हैं। ‘ए फ्लाइंग जट' के ट्रेलर लांच के इवेंट पर एकता से पूछा गया था कि वह दैवीय शक्तियां क्यों चाहती हैं? इस पर एकता ने कहा, ‘जब मुझे दैवीय शक्ति मिल जाएंगी तो मैं सब कुछ खाउंगी और मेरा वजन भी नहीं बढेगा और ऐसी फिल्में बनाउंगी जिनकी पायरेसी नहीं हो सके।



shalini

shalini

Next Story