×

18 साल बड़े BF के साथ कान पहुंची आनंदी, रॉयल ब्लू गाउन में बिखेरे जलवे

shalini
Published on: 23 May 2016 12:46 PM IST
18 साल बड़े BF के साथ कान पहुंची आनंदी, रॉयल ब्लू गाउन में बिखेरे जलवे
X

लखनऊ: एक तरफ जहां बॉलीवुड की दुनिया में हीरोइनों में कान फिल्म फेस्टिवल में जाने की होड़ लगी हुई थी, वहीं टेलीवुड की एक्ट्रेसेस भी पीछे नहीं रहीं। भाबीजी फेम सौम्‍या पटेल के बाद बालिका बधू से अपनी पहचान बनाने वाली अविका गौर ने भी कान में जमकर अपने जलवे बिखेरे। रॉयल ब्‍लू गाउन में रेड कारपेट पर जैसे ही अविका गौर ने अपने कदम उतारे, हर किसी की नजरें उन पर ठहर सी गई। अपनी क्‍यूट स्‍माइल के साथ अविका सबके दिलों पर बिजलियां गिरा रही थी। लेकिन सबसे खास बात तो यह थी कि इस मौके पर उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड मनीष रायसिंघानी भी साथ में मौजूद थे।

कर चुके हैं दोनों साथ काम

-मनीष और अविका टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में साथ कर चुके हैं।

-बताया जाता है कि अविका और मनीष ससुराल सिमर के सेट पर मिले थे।

-वहीं से इनके बीच एक रिश्‍ते की शुरूआत हो गई थी।

manish avika मनीष और अविका गौर

-सब जानते हैं कि मनीष अविका से 18 साल बड़े हैं, लेकिन इनके रिश्ते पर उम्र का कोई असर नहीं पड़ता है।

-दोनों का कहना है कि वे एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं।

-पर अभी तक दोनों ने अपने रिलेशन को स्वीकार नहीं किया है।

avika balika vadhu अविका गौर - फाइल फोटो

लांच किया अपनी शार्ट फिल्‍म का ट्रेलर

-कान में अविका और मनीष की शॉर्ट फिल्म 'अनकही बातें' के पोस्टर और ट्रेलर को लॉन्च किया गया है।

-अविका और मनीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं।

-कान में दोनों बीच की नजदीकियां साफ दिख रही थीं।

-हालांकि ये दोनों अपने आपको सिर्फ दोस्त ही बताते हैं।

avika gaur balika vadhu manish अविका गौर और मनीष



shalini

shalini

Next Story