×

Bam Bam Bhole Song Sikandar: बम बम भोले शम्भू,उड़ा दे जे का तंबू सिंकदर मूवा का गाना रिलीज

Sikandar Movie Bam Bam Bhole Song Out: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का दूसरा गाना बम बम भोले जोकि होली पर आधारित है, रिलीज हो गया है

Shikha Tiwari
Published on: 11 March 2025 2:47 PM IST
Bam Bam Bhole Song Sikandar: बम बम भोले शम्भू,उड़ा दे जे का तंबू सिंकदर मूवा का गाना रिलीज
X

Bam Bam Bhole Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिंकदर का गाना जोकी आईडी पर आधारित पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी। इस गाने का कलाकार जोहरा जबीन था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. तो वहीं कल सलमान खान ने होली के कुछ दिन पहले ही अपने चाहने वालों को एक और बेहतरीन गाना देते हुए अपनी फिल्म सिकंदर के बम बम भोले सॉन्ग का टीजर रिलीज किया था. और आज फिल्म सिंकदर का गाना बम बम भोले जोकी होली पर आधारित रिलीज कर दी गई है। अलेक्जेंडर मूवी के बम बम भोले गानों के बारे में जानें

सिकंदर मूवी बम बम भोले गाना रिव्यू (सिकंदर मूवी बम बम भोले सॉन्ग रिव्यू)-

सिन्डर मूवी का बहुप्रतीक्षित होली ट्रैक आख़िरकार आ गया है। सलमान खान का फिल्म बम बम भोले सॉन्ग आज रिलीज हो गया है। होली के रंगों के बीच सलमान खान का जोश से भरपूर ये गाना जोकी एक रोमांचक फिल्म की शुरुआत करता है। रैप जीवंत, रंग-बिरंगे दृश्यों के साथ सहजता से मिल जाता है जो होली के उत्सव को ऊर्जावान बना देता है।


शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) द्वारा लिखित और प्रस्तुति रैप, किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल रिसर्चर (डी धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) के साथ मिलकर एक समूह में एनर्जीवान वाइब्रेशन पेश किया है। जैसे ही बीट्स कम होते हैं, सलमान खान डांस स्वैग के साथ एंट्री करते हैं। हर मूवी के साथ वह स्क्रीन पर छा जाते हैं जो इस होली गीत को यादगार बना देते हैं। गाने के लिरिक्स हैं-

बम बम भोले शम्भू

उड़ा दे जे का तंबू

कही ना गिर जाऊ

संभालो मुझे बंधु

बम बम भोले सॉन्ग का संगीत उस्ताद पुत राचित द्वारा निर्मित, साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित और चतुर्थ मुरुगादोस द्वारा निर्देशित है। बम बम भोले सॉन्ग स्टॉपर बनने का वादा करता है। इस गाने की रिलीज के बाद होली का मजा लेने वाला है। और अब होली के त्योहार में एक जगह सिकंदर मूवी के गाने बम बम भोले की धूम मचाने वाली है। फिल्म का गाना रिलीज के बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा है। गानों के बाद दर्शक फिल्म के टेलिकॉम और फिल्म की रिलीज का बेसब से इंतजार करते हैं। फिल्म आईडी के अवसर पर सुपरस्टार की रिलीज होगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story