×

Bam Bam Bhole Song: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का दूसरा गाना बम बम भोले होली के अवसर पर होगा रिलीज

Sikandar Movie Bam Bam Bhole Song Release Date: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का दूसरा गाना बम बम भोले होली के अवसर पर होगा रिलीज

Shikha Tiwari
Published on: 10 March 2025 1:22 PM IST
Sikandar Movie Bam Bam Bhole Song Release Date And Time
X

Sikandar Movie Bam Bam Bhole Song Teaser (Image Credit- Social Media)

Sikandar Movie Bam Bam Bhole Song : सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिंकदर जिसका दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है, फिल्म के मेकर्स फिल्म से जुड़े कोई ना कोई झलक दर्शकों को दिखाकर उनके मन में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ाते जा रहे हैं। हालहि में Sikandar Movie का पहला गाना रिलीज किया गया जिसका नाम जौहरा जबीन था जोकि ईद पर आधारित तो वहीं अब सिंकदर मूवी के दूसरे गाने की पहली झलक दर्शकों को दिखाई गई जोकि होली पर आधारित है, जिसका नाम बम बम भोले रखा गया है चलिए जानते हैं कब रिलीज होगा सलमान खान की फिल्म सिंकदर का दूसरा गाना बम बम भोले

सिंकदर मूवी गाना बम बम भोले टीजर (Salman Khan Sikandar Movie Bam Bam Bhole Song Teaser)-

सलमान खान की फिल्म सिंकदर के दूसरे गाने का आज टीजर रिलीज किया गया है। जिसमें सलमान खान गुलाल के बीच से आते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं बच्चे रैप करते हुए नजर आ रहे हैं बैकग्राउंड में बम बम भोले की धुन बज रही है। सलमान खान (Salman Khan) ने Bam Bam Bhole Song का टीजर जारी करते हुए दर्शकों के मन में गाने को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है। फिल्म का ये गाना होली पर आधारित है।


सिंकदर मूवी बम बम भोले सॉग रिलीज डेट (Bam Bam Bhole Song Release Date And Time)-

सलमान खान ने सिंकदर मूवी के दूसरे गाने बम बम भोले के टीजर को आज रिलीज करते हुए बताया की फिल्म का पूरा गाना कल यानि 11 मार्च 2025 को 1.11 मिनट पर जारी किया जाएगा। Bam Bam Bhole Song के टीजर के बाद अब दर्शकों को फिल्म के गाने का बेसब्री से इंतजार है। तो वहीं सलमान खान की सिंकदर मूवी दर्शकों को सिनेमाघरों में ईद के अवसर पर देखने को मिलने वाली है। फिल्म के गाने के बाद अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है। देखने लायक होगा की सिंकदर मूवी का ट्रेलर कब जारी किया जाता है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story