×

'पद्मावती' के सपोर्ट में आगे आया बांग्ला फिल्म जगत, किया ब्लैक आउट'

By
Published on: 29 Nov 2017 3:07 PM IST
पद्मावती के सपोर्ट में आगे आया बांग्ला फिल्म जगत, किया ब्लैक आउट
X

कोलकाता: संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' के विरोध प्रदर्शन की निंदा करते हुए बांग्ला फिल्म जगत ने मंगलवार को '15 मिनट के ब्लैक आउट' का आह्वान किया। बांग्ला फिल्म जगत ने दोपहर 12 से 12.15 बजे तक कोई काम नहीं किया।

यह भी पढ़ें: पद्मावती के ‘घूमर’ पर थिरकी मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू, वीडियो वायरल

इसमें अभिनेता, तकनीशियन, निर्देशक, निर्माता और अन्य सभी हितधारक काला बैज पहनकर विरोध में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: मिथक नहीं थी रानी पद्मावती, अस्थि कलश आज भी मौजूद है इस मंदिर में !

पूर्वी भारत मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ने सोमवार को संयुक्त रूप से पद्मावती के समर्थन में इस प्रदर्शन का आह्वान किया था।

-आईएएनएस



Next Story