×

पहली बार टीवी पर दिखेंगे हीरो-हीरोइन के हॉट सीन, वायरल हुईं PHOTOS

By
Published on: 13 Sept 2016 4:19 AM IST
पहली बार टीवी पर दिखेंगे हीरो-हीरोइन के हॉट सीन, वायरल हुईं PHOTOS
X

मुंबईः टीवी सोप ऑपेरा की दुनिया में पहली बार किसी टीवी शो में हॉट सीन दिखने वाले हैं। शो का नाम है 'नामकरण'। ये शो सोमवार से स्टार प्लस पर शुरू हुआ है। शो के हीरो विरफ पटेल और हीरोइन बरखा बिष्ट हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, शो की तस्वीरें...

हॉट सीन

अरिजित ने गाई है गजल

इस शो में सुपरहिट सिंगर अरिजित सिंह ने एक शानदार गजल 'आज जाने की जिद न करो' भी गाई है। इस गजल को पाकिस्तान की मखमली सुरों वाली फरीदा खानम ने गाया था और गजल के चाहने वालों की फेहरिस्त में आज भी ये टॉप पर है। बहरहाल, शो के लीक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इनमें विरफ और बरखा प्रेम की बारिश में भीगते दिख रहे हैं। इनके अलावा शो में शायंतनी घोष, रीमा लागू और गुलफाम खान भी एक्ट कर रहे हैं।

हॉट सीन

महेश भट्ट ने फिल्म 'जख्म' से जोड़ा

मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट ने नामकरण को अपनी फिल्म 'जख्म' से जोड़ा है। उनका कहना है कि नामकरण उस जगह से शुरू होता है, जहां जख्म खत्म हुई थी। बता दें कि फिल्म जख्म में महेश की बड़ी बेटी पूजा भट्ट, अजय देवगन, नागार्जुन और सोनाली बेंद्रे ने काम किया था। 'नामकरण' को भी महेश भट्ट ने ही बनाया है।



Next Story