×

Bastar The Naxal Story Collection: अदा शर्मा की बस्तर द नक्सल स्टोरी का बाक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू

Bastar The Naxal Story Box Office Collection Day 2: अदा शर्मा की फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा से मिली कड़ी टक्कर...

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 16 March 2024 12:51 PM GMT
Bastar The Naxal Story Collection
X

Bastar The Naxal Story Collection

Bastar The Naxal Story Collection: अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी जोकि द केरल स्टोरी (The Kerla Story) फेम सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित व विपुल शाह के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म है। फिल्म की कहानी नक्सलवाद पर आधारित है। जबसे इस फिल्म की घोषणा निर्माताओं द्वारा की गई है. तबसे इस फिल्म को लेकर लगातार विवाद उठ रहे है। कल फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर कुछ ट्रोलर्स द्वारा बैन करने की मांग की जा रही है। कहीं ना कहीं इन सबका असर फिल्म की कमाई में देखने को मिला है। जिसकी वजह से फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत मिली है।

बस्तर द नक्सल स्टोरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

द केरल स्टोरी जहाँ 15 करोड़ के छोटे बजट में बनी वो फिल्म साबित हुई थी। जिसने 300 करोड़ तक का कलेक्शन किया था। तो वहीं विपुल शाह व अदा शर्मा की फिल्म बस्तर द नक्सल (Bastar The Naxal Story Movie Collection) स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पहले दिन दर्शको को काफी निराश किया है। बता दे कि बस्तर द नक्सल स्टोरी ने पहले दिन 50 लाख तक का कलेक्शन किया है। जोकि फिल्म के लिए एक अच्छी शुरूआत नहीं है।

बस्तर द नक्सल स्टोरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

बस्तर द नक्सल स्टोरी (Bastar The Naxal Story Movie) नक्सली हिंसा व वहाँ के जीवन के वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। लेकिन कुछ लोग इसको एक अलग एंगल से जोड़ रहे है, जिसकी वजह से एक अच्छी फिल्म की कहानी को कहीं ना कहीं बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में निराशा का सामना करना पड़ा है। पहले दिन भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई ना की हो लेकिन आसार यहीं लगाए जा रहे है, कि दूसरे दिन वीकेंट ऑफ होने की वजह से फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। जिसकी वजह से बस्तर द नक्सल स्टोरी दूसरे दिन 1-2 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story