×

Be Happy Trailer: डांस की दीवानगी पर आधारित अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी का ट्रेलर जारी

Be Happy Trailer Review: अभिषेक बच्चन और रेमो डिसूजा की फिल्म बी हैप्पी का ट्रेलर हुआ जारी, चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर

Shikha Tiwari
Published on: 3 March 2025 2:36 PM IST
Be Happy Trailer
X

Abhishek Bachchan Movie Be Happy Trailer (Image Credit- Social Media)

Be Happy Movie Trailer: अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी जिसकी चर्चा पिछले साल से ही हो रही है। आज जाकर फिल्म की रिलीज डेट से पहले फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशक ABCD जैसी डांस पर आधारित फिल्म का निर्देशन कर चुके कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा नोरा फतेही भी हैं। आज फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। चलिए जानते हैं बी हैप्पी मूवी (Be Happy Movie) का ट्रेलर कैसा है।

अभिषेक बच्चन मूवी बी हैप्पी ट्रेलर रिव्यू ( Abhishek Bachchan Movie Be Happy Trailer Review In Hindi)-

अभिषेक बच्चन एक बार फिर से रेमो डीसूजा के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। इस बार अभिषेक बच्चन पहली बार नोरा फतेही के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का नाम बी हैप्पी है जिसमें अभिषेक बच्चन सिंगल फादर के भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म बी हैप्पी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।


बी हैप्पी एक ऐसी बच्ची की कहानी है जो डांसर बनना चाहती है। हालांकि उसे अपने सिंगल पिता अभिषेक को मानने में थोड़ा समय लगता है लेकिन आखिरकार अभिषेक उसके सपने को पूरा करने के लिए तैयार हो जाता है। हालांकि सपने को पूरा करना आसान नहीं है।

हालांकि सफलता की राह आसान नहीं है। रियलिटी शो में अपनी बेटी के साथ शामिल होने के लिए पिता को डांस सीखता पड़ता है। नोरा फतेही मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म (Be Happy Movie) के विवरण में लिखा है," यह एक नृत्य-नाटक फिल्म है, जो एक अकेले पिता और उसकी बुद्धिमान बेटी की कहानी है। जब देश के सबसे बड़े डांस रियलटी शो में प्रदर्शन करने का उनकी बेटी का सपना जीवन को बदल देने वाले संकट से टकराता है। तो पिता अकल्पनीय कार्य करने के लिए प्रेरित होता है, जिसमें वह अपनी बेटी की इच्छाओं को पूरा करने और खुशी पाने के लिए असाधारण हद तक जाने को तैयार होता है। "

फिल्म 14 मार्च 2024 को होली के अवसर पर अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story