×

हर दिल अजीज श्रीदेवी की पहली डेथ एनिवर्सरी पर देखिए उनका लास्ट VIDEO......................

suman
Published on: 24 Feb 2019 7:24 AM IST
हर दिल अजीज श्रीदेवी की पहली डेथ एनिवर्सरी पर देखिए उनका लास्ट VIDEO......................
X

जयपुर:एक साल पहले खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया।आज 24 फरवरी को उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी है। फैंस के दिलों में अभी भी उनकी यादें जिंदा है। इसी तरह उनकी फैमिली भी उन्हें भुला नहीं पाई है। आज श्रीदेवी की पहली डेथ एनिवर्सरी के अवसर श्रीदेवी की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। जिसे बोनी कपूर ने अपने शादी की 22वीं सालगिराह पर शेयर की थी।

श्रीदेवी समेत बॉलीवुड के इन बड़े सितारों ने साल 2018 में दुनिया को कहा अलविदा

इस वीडियो को शेयर करते हुए बोनी ने बताया था कि यह श्रीदेवी के साथ बिताया गया आखिरी पल है। बोनी ने श्रीदेवी का एक वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया और अपने दिल की बात लिखी।श्रीदेवी की बरसी पर 14 फरवरी को चेन्नई में एक विशेष पूजा रखी गई थी। इस पूजा में श्रीदेवी का पूरा परिवार शामिल था। दरअसल हिंदू कैलेंडर के हिसाब से 14 फरवरी को उनकी बरसी थी। इस पूजा में श्रीदेवी का पूरा परिवार काफी इमोशनल नजर आया। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपने आंसू नहीं रोक पा रहीं थीं। आपको बता दें कि पिछले साल श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी के लिए दुबई गई थीं। यहीं होटल के कमरे के बाथरूम में डूबने से उनकी मौत हो गई थी। उस वक्त बोनी कमरे में मौजूद थे।



suman

suman

Next Story