को-स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- श्रीदेवी हैं वर्ल्ड की बेस्ट एक्ट्रेस

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी खुद को श्रीदेवी का प्रशंसक बताते हैं। वह कहते हैं कि श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिलना सपना सच होने से भी कहीं अधिक है। जब फिल्म 'मॉम' में सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिला तो नवाजुद्दीन को इस घटना पर अचानक यकीन ही नहीं हुआ।

priyankajoshi
Published on: 25 Jun 2017 12:37 PM GMT
को-स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- श्रीदेवी हैं वर्ल्ड की बेस्ट एक्ट्रेस
X

मुंबई : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी खुद को श्रीदेवी का प्रशंसक बताते हैं। वह कहते हैं कि श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिलना सपना सच होने से भी कहीं अधिक है। जब फिल्म 'मॉम' में सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिला तो नवाजुद्दीन को इस घटना पर अचानक यकीन ही नहीं हुआ।

नवाजुद्दीन ने कहा, 'जब मुझे श्रीदेवी के साथ 'मॉम' में काम करने का मौका मिला तो मुझे इस पर अचानक विश्वास नहीं हो पाया था। यह सपना सच होने से कहीं अधिक था। एक अभिनेता के रूप में इससे अधिक अनुकूल स्थिति की आशा नहीं कर सकता था। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे श्रीदेवीजी के साथ काम करने का मौका मिला।"

पर्फेक्शन के साथ करती है काम

उन्होंने कहा, 'एक दर्शक के तौर पर मैं हमेशा हैरान रहा हूं कि वह प्रत्येक फिल्म, हरेक किरदार को इतनी पर्फेक्शन के साथ कैसे निभाती हैं। एक सहकलाकार के तौर पर मैं अब भी नहीं समझ पाता कि वह कैसे हर सीन को बिना किसी गलती के पूरा करती हैं।'

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

नवाजुद्दीन श्रीदेवी की प्रशंसा में कई कदम आगे बढ़ जाते हैं। वह कहते हैं, 'हम जिन कलाकारों को पसंद करते हैं, उनकी व्याख्या करने में अतिशयोक्ति का सहारा लेते हैं। और हम अक्सर किसी अभिनेता या अभिनेत्री को सर्वश्रेष्ठ कहते रहते हैं। लेकिन श्रीदेवी के बारे में मैं पूरे आत्मविश्वास और दावे के साथ कह सकता हूं कि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है।'

सबसे बड़ा प्रशंसक हूं

श्रीदेवी की सर्वश्रेष्ठता के बारे में इस तरह का दावा करने का आत्मविश्वास कब और कैसे आया? नवाजुद्दीन ने कहा, 'फिल्म 'मॉम' में उनके साथ काम का दुर्लभ मौका मिलने के बाद मैं हमेशा से उनका बड़ा प्रशंसक रहा हूं। श्रीदेवी हमेशा से मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस रही हैं। श्रीदेवी जी और बच्चन साहब हमेशा से मेरे पसंदीदा हैं। मुझे जब भी मौका मिलता अपने घर के पास स्थित एक सिनेमा घर में उनकी फिल्में देखने घुस जाता।'

--आईएएनएस

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story